Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा विधायक आकाश सक्सेना को बिहार चुनाव प्रचार की बड़ी जिम्मेदारी, जनता से एनडीए के पक्ष में समर्थन जुटाने की तैयारी

Rampur News: भाजपा विधायक आकाश सक्सेना को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे 27 अक्टूबर से सीवान और आसपास के जिलों में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाओं और कार्यकर्ता बैठकों में भाग लेकर एनडीए गठबंधन के लिए माहौल बनाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
akash saxena bihar election campaign nda support

भाजपा विधायक आकाश सक्सेना को बिहार चुनाव प्रचार की बड़ी जिम्मेदारी | Image Source - 'X' @AkashSaxena_BJP

Bihar Election Campaign: भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने रामपुर शहर से विधायक आकाश सक्सेना को बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है। 27 अक्टूबर से वे रामपुर से रवाना होंगे और लगभग एक सप्ताह तक सीवान एवं आसपास के जिलों में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे।

उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं का बिहार में संगठनात्मक योगदान

भाजपा ने बिहार में अपने संगठन को मजबूत करने के लिए उत्तर प्रदेश के कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों को चुनावी अभियान में शामिल किया है। इसी क्रम में विधायक आकाश सक्सेना को विशेष क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है, जहाँ पार्टी को संगठनात्मक मजबूती और स्थानीय समर्थन बढ़ाने की आवश्यकता है।

आकाश सक्सेना का विश्वास- बिहार में फिर बनेगी एनडीए की सरकार

विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास मॉडल को जनता के बीच ले जाकर भाजपा उम्मीदवारों के लिए सकारात्मक माहौल तैयार किया जाएगा।

जनसभाओं और कार्यकर्ता बैठकों में सक्रिय भागीदारी

सक्सेना आगामी दिनों में कई जनसभाओं और कार्यकर्ता बैठकों में हिस्सा लेंगे। वे स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे और चुनाव प्रचार की रणनीति तय करेंगे। उनका उद्देश्य है कि बिहार की जनता फिर से विकास और सुशासन को चुने और एनडीए गठबंधन को पूर्ण बहुमत दे।

प्रचार अभियान होगा मजबूत

आकाश सक्सेना ने कहा कि प्रचार अभियान का फोकस जनता तक सीधे संपर्क बनाने, उनके मुद्दों को सुनने और भाजपा के विकास एजेंडे को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने पर रहेगा। स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के सहयोग से एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल मजबूत किया जाएगा।