29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज 31 दिसंबर तक आवेदन का आ​खिरी मौका, मेधावी बालिकाओं को मिलेगा पदमाक्षी पुरस्कार

बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बालिका शिक्षा फाउंडेशन द्वारा प्रदान किए जाने वाले पदमाक्षी पुरस्कार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है।

2 min read
Google source verification

फोटो एआई से निर्मित की गई है।

राजसमंद. बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बालिका शिक्षा फाउंडेशन द्वारा प्रदान किए जाने वाले पदमाक्षी पुरस्कार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है। तय समय सीमा के बाद किसी भी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी 5 जनवरी तक आवेदनों का प्रमाणीकरण एवं सत्यापन करेंगे। सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद पात्र बालिकाओं की अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी। वर्ष 2025 में कक्षा 8, 10 एवं 12 की बोर्ड परीक्षाओं में पात्रता हासिल करने वाली वे बालिकाएं, जो वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नियमित रूप से अध्ययनरत हैं, इस पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकती हैं। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से संबंधित संस्था प्रधान के लॉगिन द्वारा भरे जाएंगे।

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की नई पहल

पदमाक्षी पुरस्कार योजना का शुभारंभ सत्र 2025-26 से किया गया है। योजना के तहत माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा विभाग में अध्ययनरत:-

  • अनुसूचित जाति
  • अनुसूचित जनजाति
  • अन्य पिछड़ा वर्ग
  • अल्पसंख्यक
  • निःशक्त
  • सामान्य वर्ग
  • विशेष पिछड़ा वर्ग
  • बीपीएल वर्ग की मेधावी बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 8, 10 एवं 12 (सभी संकाय) की परीक्षाओं में प्रत्येक जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाएं इस पुरस्कार की पात्र होंगी। इसके अतिरिक्त संस्कृत शिक्षा विभाग की कक्षा 8, प्रवेशिका एवं वरिष्ठ उपाध्याय की बोर्ड परीक्षाओं में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को भी पदमाक्षी पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

पुरस्कार राशि का विवरण

योजना के अंतर्गत चयनित बालिकाओं को निम्नानुसार प्रोत्साहन राशि दी जाएगी—

  • कक्षा 8 : 25,000
  • कक्षा 10 : 60,000
  • कक्षा 12 (सभी संकाय) : 75,000

इसके अलावा, व्यावसायिक शिक्षा परीक्षा में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली:-

  • कक्षा 10 की 8 बालिकाओं
  • कक्षा 12 की 6 बालिकाओं को भी पदमाक्षी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
Story Loader