Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CGPSC Scam: 4 आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, टामन सोनवानी के बेटे-भतीजे, कारोबारी के बेटे-बहू, देखें

CGPSC Scam: सुप्रीम कोर्ट से CGPSC घोटाले के 4 आरोपियों को जमानत दे दी है। इनमें साहिल सोनवानी, नितेश सोनवानी, शशांक गोयल और भूमिका कटियार शामिल है..

less than 1 minute read
Google source verification
Supreme Court

सुप्रीम कोर्ट (फोटो- एएनआई)

CGPSC Scam: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) घोटाले मामले में गिरफ्तार 4 आरोपियों को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद जमानत दे दी। इनमें टामन सोनवानी के बेटे साहिल सोनवानी, नितेश सोनवानी, बजरंग इस्पात के डायरेक्टर के पुत्र, शशांक गोयल और भूमिका कटियार शामिल हैं। ( CG News ) इस मामले में आरोपियों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा, सिद्धार्थ अग्रवाल और शशांक मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट में पैरवी की।

CGPSC Scam: 171 पदों पर हुए भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप

सीजीपीएससी की ओर से भर्ती के लिए 2021 में विज्ञापन जारी किया गया था। प्रारंभिक परीक्षा में 171 पदों के लिए 2,565 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। 26 से 29 मई 2022 को मुख्य परीक्षा में 509 उम्मीदवार सफल रहे। साक्षात्कार के बाद 11 मई 2023 को 170 अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी की गई थी।

भर्ती में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप

भर्ती में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद पीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी, सचिव जीवन किशोर ध्रुव, परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक और अन्य अधिकारियों के खिलाफ एक और एफआइआर दर्ज की गई थी। वर्तमान विष्णु देव साय सरकार के अनुरोध पर इस मामले की जांच सीबीआइ को सौंपी गई।