29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News : पुरुषों को धमकाया तो महिलाएं ब्लास्टिंग के खिलाफ धरने पर बैठीं, बोली – हम कम्पनी को ब्लास्टिंग और सर्वे करने नहीं देंगे

छत्तीसगढ़ पॉवर हब कोरबा में निजी कंपनियां अपने काम करने के लिए लोगों को तरह-तरह से धमकियां देती हैं। विरोध करने पर लोगों को तरह-तरह से प्रताडि़त किया जाता है। इसे रोकने लिए जब पुलिस में शिकायत होती है तो भी न्याय नहीं मिलता है। ऐसी प्रताडऩा से तंग आकर अब महिलाओं ने मोर्चा संभाल लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News : पुरुषों को धमकाया तो महिलाएं ब्लास्टिंग के खिलाफ धरने पर बैठीं,  बोली - हम कम्पनी को ब्लास्टिंग और सर्वे करने नहीं देंगे

सर्वे और ब्लास्टिंग के विरोध में धरना देती महिलाएं

कोरबा के ग्रामीण क्षेत्र में एक निजी कम्पनी द्वारा ग्राम पंचायत कोलगा में भूगर्भीय सर्वे का ब्लास्टिंग कार्य के लिए सुबह 10 बजे सर्वे कार्य के लिए पहुंचे, तो इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई,ग्रामीण मौके पर पहुंच कर इसका विरोध किया,उक्त सर्वे पर दल बल सहित कंपनी के कर्मचारी मौजूद थे। उधर ग्रामीणों को धमकाया भी गया।जिससे गाँव की महिलाएं आक्रोश में आ गई और विरोध में सड़क पर बैठ गई,बाद में कंम्पनी ने बढ़ते आक्रोश को देखकर भाग गए। इससे पूर्व भी के 50 से अधिक की संख्या में महिलाएं करतला थाना पहुची थी और थाने के सामने बैठ गई थी, बातचीत के बाद मामला शांत हुआ था।

READ ALSO : 85th Congress Session : राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल, कहा - गेम चेंजर साबित होगा

वही ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि हमारे गाँव मे हो रही भूगर्भीय सर्वे और ब्लास्टिंग को प्रशासन नही रोक रही है। भूकंप न विधि से जल स्तर नीचे गिर जाएगा पेड़ पौधों को नुकसान होगी।हमने निजी कम्पनी को मना कर थक चुके है हमारी बातें मानने को तैयार नही है इसलिए सभी थाने ज्ञापन सौंपकर सूचना दी गई हैं।

Story Loader