
करंट की चपेट में आकर महिला की मौत (Photo source- Patrika)
CG News: विगत दो-तीन दिन से लापता एक महिला की जंगल में सड़ी-गली लाश मिली है। आशंका है कि शिकार के लिए बिछाए गए करंट की चपेट में आने से महिला की मौत हुई है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के ग्राम जिवरी निवासी घसनिन मांझी पति सुनऊ राम मांझी (41 वर्ष) विगत तीन-चार दिन पहले किसी काम से गांव से लगे जंगल की ओर गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। ऐसे में उसके परिजन लगातार खोजबीन किए।
कहीं कुछ पता नहीं चला तो दो दिन पहले परिजनों ने पूंजीपथरा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शनिवार शाम को जंगल की ओर गए ग्रामीणों की नजर महिला की लाश पड़ी। ऐसे में इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। सूचना पर अन्य ग्रामीण भी मौके पहुंचे। जांच में मृतका की शिनाख्ती घसनिन मांझी के रूप में होने पर परिजनों को इसकी सूचना दी गई। सूचना पर मौके पहुंचे परिजनों की उपस्थिति में पुलिस ने पंचनामा दर्ज करते हुए शव को पीएम कराया।
CG News: पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि जंगल में अज्ञात शिकारियों ने जंगली सुवर के शिकार के लिए तार के माध्यम से करंट बिछाया था। उसी करंट की चपेट में आने से महिला की मौत हुई। पुलिस ने घटना स्थल से बिजली तार और अन्य शिकार सामग्री जब्त की है। पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा का कहना है कि मौत के कारणों की विस्तृत जांच जारी है, रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा।
Updated on:
26 Oct 2025 02:35 pm
Published on:
26 Oct 2025 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग

