22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोहड़ी के दिन फिर ठिठुरा पश्चिमी यूपी, IMD ने जारी किया ऑरेंज-येलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार 13 जनवरी को भी प्रदेश के कई इलाकों में ठिठुरन बढ़ेगी और कोहरे के कारण दृश्यता कम रहेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर लगातार बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार 13 जनवरी को भी प्रदेश के कई इलाकों में ठिठुरन बढ़ेगी और कोहरे के कारण दृश्यता कम रहेगी। अगले कुछ दिनों तक मौसम में खास बदलाव के आसार नहीं हैं।

13 जनवरी के लिए नया पूर्वानुमान जारी

पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद प्रदेश में ठंड का असर और तेज हो गया है। खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग ने 13 जनवरी के लिए नया पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि कई जिलों में शीतलहर चल सकती है।

कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि बाकी क्षेत्रों में येलो अलर्ट लगाया गया है। आगरा, अलीगढ़, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद और रुहेलखंड मंडल के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है। इससे रात के समय कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। इस दौरान पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में शीतलहर के साथ पाला पड़ने की भी संभावना जताई गई है।

बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग