UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की 85% से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका है, और अब परिणाम घोषित करने की तैयारी तेज हो गई है। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार, हर हाल में अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
बोर्ड ने प्रदेशभर के 261 मूल्यांकन केंद्रों पर हाईस्कूल की 1,74,68,241 और इंटरमीडिएट की 1,26,79,995 कुल 3,01,48,236 कॉपियां भेजी थीं। गुरुवार तक हाईस्कूल की 1,45,66,163 और इंटर की 1,12,53,613, यानी कुल 2,58,19,976 (85.63%) कॉपियां जांची जा चुकी थीं। मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए आवंटित 1,41,510 परीक्षकों में से 1,20,041 गुरुवार को उपस्थित रहे।
कई मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपियां खत्म हो चुकी हैं, और कुछ में यह खत्म होने की कगार पर हैं। बोर्ड ने मूल्यांकन की अंतिम समय सीमा 2 अप्रैल तय की है, लेकिन तेजी से चल रहे मूल्यांकन को देखते हुए संभावना है कि रविवार तक यह कार्य पूरा हो जाएगा।
Published on:
28 Mar 2025 09:03 am