
माघ मेला 2026 की जमीन आवंटन पर हंगामा Source- X
माघ मेले के प्रमुख स्नान पर्वों मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 जनवरी को प्रयागराज आएंगे। इस दौरान वह गंगा पूजन करेंगे और संतों के शिविरों में भी जाएंगे। माघ मेला 3 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान के साथ शुरू हो चुका है।
पहले स्नान पर्व पर करीब 31 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई थी। इसके बाद मेला प्रशासन को आने वाले तीन प्रमुख स्नान पर्वों पर और ज्यादा भीड़ आने की संभावना है। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं का जायजा लेने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंगा पूजन के बाद सतुआ बाबा के शिविर में जाएंगे और वहां संतों से मुलाकात करेंगे। उनके दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
वहां मुख्यमंत्री साधु-संतों से मुलाकात करेंगे और इसके बाद मेला क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह प्रयागराज मेला प्राधिकरण के सभागार में समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में 14-15 जनवरी को होने वाले मकर संक्रांति और 18 जनवरी को होने वाले मौनी अमावस्या स्नान पर्व की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।
इस बैठक में मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव भी शामिल होंगे। इसके अलावा मंडल, जिला और मेला पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री अपने दौरे के दौरान शहर के एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।
Published on:
06 Jan 2026 08:25 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग

