16 अगस्त 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राजस्थान से बाहर पहली बार हो रही भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक, जानिए क्या रहा खास

प्रयागराज की पावन धरती पर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने स्नान किया। इसके साथ ही पहली बार ऐसा हुआ जब राजस्थान सरकार की कैबिनेट बैठक राज्य के बाहर संपन्न हुई। आइए आपको बताते है क्या रहा इस बैठक में खास।

राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा अपनी पूरी कैबिनेट और विधायकों के साथ महाकुंभ पहुंचे हैं। करीब 115 मंत्री और विधायक जयपुर एयरपोर्ट से सुबह साढ़े सात बजे निकले थे और कुंभ क्षेत्र में घूमने के बाद हनुमान मंदिर के दर्शन के बाद कैबिनेट की बैठक के लिए पहुंचे।

सीएम भजनलाल ने राजस्थान कैबिनेट के साथ की बैठक 

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma)अपनी पूरी कैबिनेट के साथ प्रयागराज में महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में आस्था की डुबकी फिर से लगाने पहुंचे। इसके बाद राजस्थान मंडपम में हुई कैबिनेट की बैठक में बड़ा एलान करते हुए। मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए 101 करोड़ के बजट को कैबिनेट से स्वीकृत दी। 

मंदिरों पर बड़ा निर्णय 

भजनलाल सरकार ने पुजारियों का भत्ता 1500 से बढ़ाकर तीन हज़ार कर दिया है। पूजा करने वालों का भत्ता भी बढ़ा कर 7500 रुपए कर दिया गया है। राजस्थान में मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए कैबिनेट ने 101 करोड़ की राशि स्वीकृत दी है। राजस्थान से बाहर राज्य देवस्थान के मंदिरों का सर्वे होगा। 

25 करोड़ रुपए की मंजूरी 

अंतरिम तौर पर प्रदेश से बाहर के मंदिरों के लिये 25 करोड़ रुपए ही मंजूर हुए हैं। इसके जरिए मंदिरों का सर्वे और जीर्णाद्धार का काम होगा। देवस्थान विभाग के तहत आने वाले प्रदेश के सभी मंदिरों का कायाकल्प जल्द होगा। आपको बता दे काशी और औरंगाबाद समेत कई जगहों पर राजस्थान देवस्तान के तहत मंदिर बने हैं। यहां भी सर्वे के बाद सूरत बदली जाएगी।

यह भी पढ़ें: जाम हुआ प्रयागराज, ट्रैफिक पुलिस के छूटे पसीने, कई किलोमीटर तक लंबे जाम में फंसे यात्री

महाकुंभ को लेकर क्या बोले सीएम?

सीएम भजनलाल शर्मा आज महाकुंभ पहुंच और संगम में डुबकी भी लगाई। इस दौरान कहा कि महाकुंभ हमारी विरासत और संस्कृति का प्रतीक है। ये हमारे पूर्वजों और संतों की विरासत है जो ग्रहों की गणना से आता है। आगे कहा कि हम भाग्यशाली हैं और हम यहां जो भीड़ देख रहे हैं वह एक बड़ी बात है। ये हमें केवल भारत में ही देखने को मिलती है। मैं पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए इंतजामों के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देता हूं।