कहीं सुंदर वस्त्रों में सजे कलाकारों की रंगत बिखरी तो कहीं पारंपरिक लोक नृत्य की मोहक प्रस्तुतियां
कहीं सुंदर वस्त्रों में सजे राउत नाचा कर रहे कलाकारों की रंगत बिखरी तो कहीं आदिवासी कलाकारों ने पारंपरिक लोक नृत्य की मोहक प्रस्तुतियां दी। विभिन्न प्रकार की लोक धुनों में छत्तीसगढ़ी संगीत का माधुर्य अपने चरम पर रहा। यह नजारा छत्तीसगढ़ के लोकजीवन की खुशबू लिए हरेली तिहार के पारंपरिक उत्सव में देखने को मिला।