3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Raipur: हिंदी लेखक दिव्य प्रकाश बोले- सोशल मीडिया के 150 लाइक्स से लेखक मत बनो

छत्तीसगढ़ की राजधानी में रायपुर रीडर्स क्लब के आयोजन में किताबों के शौकीन, युवा लेखक और साहित्य प्रेमी जुटे...

Raipur Readers Club

Raipur: हिंदी के लेखक दिव्य प्रकाश दुबे रविवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में थे। वे रायपुर रीडर्स क्लब के आयोजन में पाठकों, किताबों के शौकीन, युवा लेखक और साहित्य प्रेमियों से रूबरू हुए।

Raipur Readers Club

दिव्य प्रकाश ने रायपुर रीडर्स क्लब के आयोजन में कहा कि सोशल मीडिया के 150 लाइक्स से लेखक मत बनो।कहानी तब तक मत पब्लिश करो, जब तक खुद पढऩे का मन न करे। जब तारीफ न मिले, तब भी लिखते रहो। अच्छी कहानी में रचना से ज्यादा अनुभव का असर होता है।

Raipur Readers Club

दिव्य प्रकाश दुबे ने न केवल अपने लेखन के अनुभव साझा किए, बल्कि एक बेहद मजेदार कहानी सुनाकर श्रोताओं को ठहाकों में डुबो दिया। उन्होंने कहा कि लव स्टोरी वही लिख सकता है जिसकी खुद की कोई लव स्टोरी न हो। खालीपन ही असली ईंधन है।

Raipur Readers Club

कहानी की रचना प्रक्रिया पर दिव्य प्रकाश ने चुटकी लेते हुए कहा, दिसम्बर जंक्शन के आखिरी चार पन्ने मैंने पहले लिखे थे, फिर बाकी कहानी गढ़ी। कार्यक्रम में श्रोताओं ने उनसे कई दिलचस्प सवाल पूछे, जिनका उन्होंने पूरी ईमानदारी और हंसमुख अंदाज में उत्तर दिया।

Raipur Readers Club

आयोजन को सफल बनाने में रायपुर रीडर्स क्लब की संस्थापक ऐश्वर्या राठौर, सक्रिय सदस्य अक्षत लाखे और तुषार पटेल की भूमिका रही। कार्यक्रम के अंत में बुक साइनिंग सेशन आयोजित किया गया, जिसमें पाठकों ने अपनी पसंदीदा किताबों पर लेखक से हस्ताक्षर करवाए और उनसे व्यक्तिगत मुलाकात की।

Raipur Readers Club

रायपुर रीडर्स क्लब का यह आयोजन न केवल शहर की साहित्यिक चेतना को नई दिशा देने वाला रहा, बल्कि यह साबित किया कि रायपुर जैसे शहरों में भी पढ़ने और लिखने को लेकर गहरी रुचि और उत्साह है।