रायपुर@राजधानी के महादेव घाट िस्थत हटकेश्वर महादेव सावन के अंतिम सोमवार को बाबा खाटू श्याम के रुप भक्तों को दर्शन दिये।
मंदिर परिसर में भक्तों की लगी लंबी कतार।
मंदिर परिसर के शिवलिंग में भक्त जल चढ़ाते दिखाई दिए।
हाथों में पूजा साम्रगी के साथ अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए भक्तों की भीड़।
मंदिर परिसर में बोल बम के लग रहे थे जयकारे।
मंदिर के बाहर सड़क पर लगी थी भक्तों की कतार।
खारुन नदी तट पर मंदिर दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की भीड़।