
ईरान में लगातार विरोध-प्रदर्शन चल रहा है। (Photo: IANS)
Iran Protest: ईरान में इस समय काफी विरोध प्रदर्शन चल रहा है। ईरान से लगभग 3,400 किलोमीटर दूर अल्बानिया में प्रतिबंधित समूह मुजाहिदीन-ए-खल्क (MEK) के लगभग 3,000 सदस्य शरण लिए हुए हैं। इस संगठन की स्थापना 1965 में ही हो गई थी और इसने रजा पहलवी को गद्दी से उतारने में अयातुल्ला खुमैनी (Ayatullah al Khomeini) का साथ दिया था। आइए जानते हैं कि ईरान को तरक्की की राह पर ले जाने वाले रज़ा पहलवी को कैसे बेदखल किया गया था?
पूरी खबर पढ़ने के लिए लॉगिन करें।
बड़ी खबरें
View AllPatrika Special News
ट्रेंडिंग
