
Atal Jayanti: अटल बिहारी वाजपेयी जिंदा होते तो 25 दिसंबर, 2025 को 101 साल के होते। (फोटो: पत्रिका.कॉम डिजाइन टीम)
Atal Bihari Vajpayee Birthday: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी। एक ओजस्वी, प्रखर वक्ता। कवि और साहित्यकार! जिनके भाषण देने की कला के लाखों मुरीद थे। लेकिन, क्या आप यकीन कर सकते हैं कि प्रधानमंत्री रहते हुए एक मौका ऐसा आया जब वह अपने भाषण को लेकर बड़े नर्वस हो गए थे। कई लोगों से भाषण का ड्राफ्ट लिखवाया और खारिज किया। जब भाषण देने का मौका आया तो गाड़ी से उतरते वक्त एक जूता पहनना भूल गए! यह हाल तब था जब भाषण देने में वह शुरू से ही माहिर थे। इस महारत का एक नमूना पढ़िए।
पूरी खबर पढ़ने के लिए लॉगिन करें।
बड़ी खबरें
View AllPatrika Special News
ट्रेंडिंग
