28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Missing girls in India : चंद्रमुनि की बेटी अकेली नहीं: देश में हर साल 90 हजार बेटियां होती हैं लापता, MP बना हॉटस्पॉट

Missing girls India : झारखंड की चंद्रमुनि उरांव की तरह हजारों माताओं की आंखें अपनी लापता बेटी के लिए रोते—रोते सूख जाती हैं लेकिन वर्षों बाद तक गुमशुदा हो चुकी नन्हीं परियों की कोई खबर नहीं मिलती। वे थाना का चक्कर काटती हैं। कोर्ट में मुकदमा करती हैं। हर रोज वह उम्मीद का एक दीया मन में जलाती हैं और अपनी बेटियों की राह ताकने में अपनी आंखों को ड्यूटी पर लगा देती हैं। खौपनाक बात है कि लापता लोगों में अधिकतर लड़कियां ही होती हैं। पढ़िए विस्तृत रिपोर्ट...

4 min read
Google source verification
Missing girls in India as over 90,000 girls go missing every year, women safety crisis

Missing Girls in India

Missing girls in India : चंद्रमुनि उरांव की बेटी सात साल से लापता है। उन्हें नहीं पता कि उनकी बेटी कहां है, किस हाल में है? बेटी के गुमशुदा होने का पहाड़ सा दुख लिए वह यहां से वहां भटकती रहती हैं। उन्होंने अपनी बेटी की खोज जारी रखी है क्योंकि उसे लगता है कि वह दुनिया के किसी न किसी कोने में जिंदा है। देश में अकेली चंद्रमुनि नहीं है जिसको अपनी लापता हुई बेटी का वर्षों से इंतजार है। हर साल हजारों बेटियां यूं ही अपने मां-बाप और परिवार से जुदा होकर किसी अंधेरी गुफा में खो जाती है। आइए पढ़ते हैं विस्तृत रिपोर्ट।

image

पूरी खबर पढ़ने के लिए लॉगिन करें।