Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ई गजब आदमी है भाई… ऐसी हरकतें क्यों कर रहे है, महिला कैंडिडेट को सीएम ने पहनाई माला, तेजस्वी ने शेयर किया वीडियो

तेजस्वी यादव ने वीडियो शेयर कर लिखा है कि अब तो कोई भी सीएम को झिड़क दे रहा है। राष्ट्रीय जनता दल ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि लगातार मुख्यमंत्री पद की गरिमा तार तार कर रहे हैं।

2 min read

सीएम नीतीश कुमार ने महिला प्रत्याशी को पहना दी माला। फोटो- वायरल तस्वीर

ई गजब आदमी है भाई...ऐसी हरकतें क्यों कर रहे है आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार का वीडियो शेयर करते हुए ये बातें लिखी है। दरअसल, सीएम नीतीश कुमार ने महिला प्रत्याशी के गले में माला डालकर पूछा- जिताइएगा न इन्हें? इसका वीडियो जदयू के सोशल मीडिया हैंडल पर लाइव चल रहा था। वहीं से वीडियो वायरल हो गया।

तेजस्वी यादव ने कसा तंज

वीडियो वायरल होने के बाद तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार ने इसको अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है कि सीएम पद की गरिमा तार तार हो गई है। तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को लाचार बताते हुए आगे लिखा है कि अब तो कोई भी सीएम को झिड़क दे रहा है। कोई भी कहीं भी डांटने लग रहा है। राजद ने आगे कहा कि नीतीश कुमार से सबसे ज्यादा उनकी पार्टी के लोग घबराए हुए हैं।

क्या है पूरी घटना

नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर की सभा में बीजेपी कैंडिडेट रमा निषाद के लिए चुनाव प्रचार किया। नीतीश कुमार अपने संबोधन के अंत में रमा निषाद को अपने पास बुलाया। रमा निषाद के पास आने पर नीतीश कुमार ने एक माला हाथ में लेकर कैंडिडेट रमा निषाद को पहनाने के लिए हाथ आगे बढ़ाया। रमा निषाद के पीछे खड़े जदयू सांसद संजय झा ने सीएम नीतीश कुमार को रमा निषाद के गले में माला डालने से पहले माला को पकड़ लिया और नीतीश कुमार के हाथ पीछे कर रमा निषाद के हाथों में माला पकड़ा दिया। लेकिन नीतीश कुमार रमा निषाद के हाथों से माला लेकर उनके गले में डाल दिया। मुख्यमंत्री इस दौरान संजय झा के रोके जाने पर नाराज भी दिखे, उन्होंने माइक पर आकर कहा कि ई गजब आदमी है भाई, हाथ काहे पकड़ते हो।

आरजेडी ने शेयर किया वीडियो

आरेजडी ने नीतीश कुमार का वीडियो शेयर करते हुआ लिखा है कि नीतीश कुमार से सबसे ज्यादा उनकी पार्टी के लोग ही घबराए हुए हैं। जदयू के लोगों को लगता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ना जाने कब क्या कर दें? यही कारण है कि चुनावी सभा के दौरान अब उनका हाथ पकड़ कर रोका जा रहा है। आरजेडी जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा की तरफ इशारा करते हुए ये बातें कही। दरअसल, इस वीडियो में जब सीएम नीतीश कुमार को महिला प्रत्याशी को माला पहनाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं तो संजय झा उन्हें हाथ पकड़ कर रोकते दिख रहे हैं। आरजेडी ने यह भी पूछा कि क्या ऐसे नीतीश कुमार अब मुख्यमंत्री बनने योग्य रह गए हैं?