Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vijayadashami 2025 : पाली में इस बार दशहरा होगा खास, बढ़ेगा रावण परिवार का कद और आकर्षण

रावण पलकें झपकाने के साथ आंखों से निकालेगा रोशनी, नगर निगम के अ​धिकारी व कर्मचारी तैयारियों में जुटे

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Sep 30, 2025

Dussehra 2025 : पाली में इस बार दशहरा होगा खास, बढ़ेगा रावण परिवार का कद और आकर्षण

पाली के रामलीला मैदान में खड़े किए गए रावण, मेघनाद व कुंभकरण के पुतले।

Vijayadashami 2025 : पाली। शहरवासी इस बार दशहरे पर नए अंदाज का रोमांचक नजारा देखने को तैयार हैं। पहली बार रावण परिवार का कद बढ़ा दिया गया है। रावण का कद इस बार 55 फीट से बढ़ाकर 65 फीट कर दिया गया है, जबकि मेघनाद और कुंभकरण भी पहले से 10 फीट ऊंचे यानि 50-50 फीट के बनाए गए हैं। खास बात यह है कि दशहरा दहन के दौरान रावण की आंखों से रोशनी निकलेगी और पलकें झपकेंगी। ऐसा प्रतीत होगा मानो रावण सच में लोगों को घूर रहा हो।

नगर निगम के अ​धिकारियों के अनुसार इस बार का आयोजन कई मायनों में विशेष रहेगा। मुख्य कार्यक्रम शाम 5.30 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम में सोने की लंका से लेकर हाथी और राक्षसों के भी पुतले बनाए गए हैं, जो आकर्षण का केंद्र रहेंगे। शोभायात्रा को भी और अधिक भव्य बनाया जा रहा है। इस बार रथों पर सवार होकर पात्र शामिल होंगे।

दशहरा की रात को 45 से 50 मिनट तक चलने वाले आतिशबाजी शो से और भी खास बनेगा। इसमें आधुनिक तकनीक से होने वाली आतिशबाजी के साथ पारंपरिक धमाके भी शामिल होंगे। रंग-बिरंगी रोशनी से आसमान जगमगा उठेगा और लोग इसे यादगार पलों के रूप में संजोएंगे। रावण, मेघनाद व कुंभकरण के भव्य पुतलों के साथ पाली का दशहरा इस वर्ष दर्शकों के लिए अविस्मरणीय अनुभव साबित होगा।

रामलीला मैदान में खड़े रावण, मेघनाद और कुंभरण के पुतले

शहर के रामलीला मैदान में मंगलवार को रावण, मेघनाद व कुंभकरण के पुतलों को क्रेन से खड़ा किया गया। सोने की लंका, हाथी और राक्षसों के पुतले भी सजाए गए। मैदान में दशहरा उत्सव की तैयारियां जोरों पर रही और आकर्षक सजावट से वातावरण में उल्लास का माहौल छा गया।