Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP STF की बड़ी कार्रवाई, बिहार से एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार, तीन साल से था फरार

UP News: यूपी एसटीएफ ने बड़ी कर्रवाई करते हुए एक लाख के ईनामी बदमाश को बिहार पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
UP STF

UP STF

UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने बिहार में कई आपराधिक वारदात में  शामिल 3 साल से फरार 1 लाख रुपये के इनामी बदमाश को रविवार 30 जून को बिहार पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

एसटीएफ द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक विशेष कार्य बल और बिहार की बेगूसराय जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने कुख्यात इनामी बदमाश मुन्नी लाल उर्फ मुन्ना राय को गौतमबुद्ध नगर जिले के सेक्टर-58 स्थित बिशनपुरा गांव से गिरफ्तार कर लिया।

राय बिहार के बेगूसराय जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हत्या तथा हथियार रखने समेत कई मामलों में वांछित था। बयान में बताया गया कि वह तीन साल से फरार था और सरकार ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

बयान के अनुसार एसटीएफ को सूचना मिली थी कि राय नोएडा सेक्टर-58 के बिशनुपरा गांव में मौजूद है और कहीं जाने की फिराक में है। इसमें बताया गया कि गिरफ्तार मुन्नीलाल राय उर्फ मुन्ना राय ने पूछताछ में बताया कि उसका जमीन को लेकर उसके पड़ौसी शत्रुघ्न से विवाद था और इसी के चलते उसने अपने भाइयों के साथ मिलकर 23 फरवरी 2021 को उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के संबंध में बेगूसराय जिले के मुफसिल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।

बयान में कहा गया, ‘‘राय ने बताया कि शराब बेचने को लेकर वर्ष 2022 में हुए झगड़े में उसने पिन्टू नामक व्यक्ति की भी हत्या कर दी थी। वह गिरफ्तारी के डर से अपना नाम छिपाकर मनीष के नाम से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में रह रहा था।’’ बयान के मुताबिक राय को गिरफ्तार कर बिहार एसटीएफ के सुपुर्द किया गया है और आगे की कार्यवाही बिहार पुलिस द्वारा की जा रही है।