Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather Today: अगले 48 घंटे यूपी में मौसम का कहर, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

UP Weather Today: राजधानी लखनऊ स्थित मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है। ताजा अपडेट की मानें तो यूपी के 20 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
UP Weather Today

UP Weather Today

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में हो रहे मूसलाधार बारिश की वजह से जलभराव होने के कारण जर्जर मकान गिर रहे हैं। वहीं कहीं लोग बूंदाबांदी की बजाए तेज बारिश होने की भी कामना कर रहे हैं। ऐसे में अब अगले दो दिन यानी आने वाले 48 घंटे में उत्तर प्रदेश के तकरीबन 20 जिलों में मौसम की मार देखने को मिल सकती है। राजधानी लखनऊ स्थित मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है। ताजा अपडेट की मानें तो यूपी के 20 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

आज यूपी के इन जिलों में बारिश

शनिवार यानी आज जिन जिलों में मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है उसमें गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बदायूं और उसके आसपास के जनपद में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही प्रदेश के कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उनमें बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, संत कबीर नगर, बाराबंकी, इटावा फिरोजाबाद शाहजहांपुर, खैरी, हरदोई, सीतापुर, और आगरा शामिल हैं।

यूपी में कल का मौसम

रविवार यानी कल 7 जुलाई के लिए भी मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, खैरी, सीतापुर, गोंडा, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर शामिल है। इसके साथ ही राजधानी लखनऊ, जौनपुर, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, बरेली, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, और बलिया में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि अमरोहा और आगरा जिले में बारिश की वजह से कच्चे मकान ढह रहे हैं।