10 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

IIT Madras ने वित्त वर्ष 2024 में पूर्व छात्रों और अन्य से रिकॉर्ड 513 करोड़ रुपए जुटाए

IIT Madras

IIT Madras

चेन्नई. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आइआइटी मद्रास) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान दान में रिकॉर्ड 513 करोड़ रुपए जुटाकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। आइआइटी मद्रास के निदेशक प्रोफेसर वी. कामकोटि ने कहा कि
संस्थान को पिछले वर्ष से 218 करोड़ रुपए से 135 प्रतिशत अधिक दान मिले है। संस्थान ने बुधवार को कहा कि उसने अपने पूर्व छात्रों, उद्योग और व्यक्तिगत दानदाताओं से 513 करोड़ रुपए की सर्वकालिक उच्च राशि जुटाई है। पूर्व छात्रों और कॉर्पोरेट भागीदारों से कुल 717 करोड़ रुपए की नई प्रतिज्ञाएं भी आकर्षित कीं। रिकॉर्ड धन उगाहने के प्रयास का समन्वय आइआइटी मद्रास ऑफिस ऑफ इंस्टीट्यूशनल एडवांसमेंट और आइआइटी मद्रास एलुमनी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया था।

प्रोफेसर वी. कामकोटि ने कहा कि फंडिंग में वृद्धि कई महत्वपूर्ण पहलों की ओर निर्देशित है, जिसमें उत्कृष्टता के नए केंद्रों की स्थापना और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों में संस्थान की अनुसंधान क्षमताओं को बढ़ाना शामिल है। इनमें वाधवानी स्कूल ऑफ डाटा साइंस एंड एआई का लॉन्च शामिल है, जिसने अकेले पूर्व छात्र सुनील वाधवानी से 110 करोड़ रुपए का योगदान प्राप्त किया। इस वर्ष के फंड द्वारा समर्थित अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं में खेल उत्कृष्टता प्रवेश कार्यक्रम और पवन ऊर्जा, मधुमेह अनुसंधान, एमएसएमई के लिए तकनीकी उत्कृष्टता, टिकाऊ आपूर्ति श्रृंखला और उन्नत चिकित्सा विज्ञान पर ध्यान केंद्रित करने वाले विशेष अनुसंधान केंद्रों की स्थापना शामिल है।

2023-24 के दौरान अकेले पूर्व छात्रों के माध्यम से जुटाई गई कुल राशि 367 करोड़ रुपए थी, जो पिछले वर्ष की तुलना में 282 प्रतिशत की वृद्धि है। शैक्षणिक विकास के लिए फंडिंग में तेजी से वृद्धि की आवश्यकता है। इस सर्वकालिक उच्च मात्रा में फंडिंग जुटाने में हम पर भरोसा करने और समर्थन करने के लिए सभी सीएसआर भागीदारों और आइआइटी मद्रास के पूर्व छात्रों को धन्यवाद। इस धनराशि का उपयोग तकनीकी अनुसंधान के साथ-साथ छात्रवृत्ति और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए भी किया जाएगा।

आइआइटी मद्रास के ऑफिस ऑफ इंस्टीट्यूशनल एडवांसमेंट के सीईओ कविराज नायर ने कहा, "पूर्व छात्र समुदाय और कॉर्पोरेट दानदाताओं के माध्यम से जुटाए गए धन का उपयोग अत्याधुनिक अनुसंधान का समर्थन करने, जरूरतमंद छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने और परिसर को विकसित करने में मदद करने के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा, "इन महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निवेश कर, आइआइटी मद्रास का लक्ष्य न केवल शैक्षणिक अनुभव को बढ़ाना है बल्कि नवाचार और सामाजिक परिवर्तन के लिए एक अनुकूल वातावरण तैयार करना है।