4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बारिश के बाद शहर की सड़कें खस्ताहाल, जगह-जगह गड्ढे दे रहे दर्द

प्रतिदिन वाहन चालक गड्ढ़ों से हो रहे चोटिल, जिमेदार नहीं दे रहे ध्यान

पिण्डवाड़ा.शहर के बीचो-बीच बैंक के पीछे खस्ताहाल सड़क।
पिण्डवाड़ा.शहर के बीचो-बीच बैंक के पीछे खस्ताहाल सड़क।

पिण्डवाडा . शहर से उदयपुर व बाली-पाली जाने वाले मुय मार्ग सहित अधिकतर सड़कों पर गहरे जम हादसों को न्योता दे रहे हैं। शहर के बीचों-बीच एसबीआई बैंक के पीछे सहित व्यस्त इलाकों की सड़कों पर गड्ढों ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। बारिश के दौरान जलभराव होने से ये गड्ढे खतरा बने हुए हैं। खासकर दो पहिया वाहन व ऑटो रिक्शा वाहन के पलटने की संभावना बनी रहती है। शिकायतों के बावजूद अधिकारी इस समस्या के प्रति लापरवाह बने हुए हैं।

शहर में सड़क निर्माण और मरमत सहित देखभाल के लिए नगर पालिका व पीडब्ल्यूडी विभाग की जिमेदारी है। विभाग सड़क निर्माण और मरमत पर सलाना करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं। इसके बाद भी शहरवासी गड्ढों से परेशान हैं। शहर की लाइफ लाइन कहलाने वाली उदयपुर जाने वाली सड़क और मुय बाजार से बाली-पाली जाने वाली सड़क की स्थिति काफी खराब है।

नगर पालिका क्षेत्र की ये सड़क पीडब्ल्यूडी के अधीन है। इसमें आमली अल्ट्राटेक सीमेंट जाने वाली मुय सड़क पर दर्जनों आधा फीट तक के गड्ढे हो गए हैं। जहां प्रतिदिन बाइक चालक चोटिल हो रहे हैं। लेकिन जिमेदार विभाग ध्यान नहीं दे रहे। समय रहते प्रशासन नहीं चेता तो जन आंदोलन होने की संभावना बनी है।

इनका कहना

टूटी हुई सड़क की कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग व नगर पालिका के अधिकारियों को लिखित में शिकायत की है, लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ऑनलाइन वेबसाइट, पोर्टल पर भी शिकायत की है, फिर भी इस समस्या का कोई हल नहीं निकला। प्रतिदिन वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं, वाहन चालक भी घायल हो रहे हैं। समय रहते जिमेदार विभाग नहीं जागा, तो हमें मजबूरन शहर की जनता व वाहन चालकों के साथ में मिलकर धरना-प्रदर्शन करना पडेगा।

पूरण कुमार परमार, अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ, ऑटो रिक्शा यूनियन, पिण्डवाड़ा

मुझे इस सड़क की जानकारी मिली है। उदयपुर रोड और बाली की ओर जाने वाली सड़क पर एसबीआई बैंक के पीछे बड़े-बड़े गड्ढे़ हो गए है। ठेकेदार को निर्देश दिए हैं। शीघ्र ही इस सड़क के गड़ढों को सही कर रिपोर्ट करने को कहा है। कमलेश विश्नोई, अधिशासी अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पिण्डवाड़ा