Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनसीआर के 80 गांवों को मिलाकर एक और नया शहर बसाने की तैयारी, मई से खरीदी जाएगी जमीन

New Noida: एनसीआर में 80 गांवों को मिलाकर एक नया शहर बसाया जाएगा। इसे ‘नया नोएडा’ नाम दिया गया है। इसके लिए मई महीने से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी।

3 min read
Google source verification
New Noida: एनसीआर के 80 गांवों को मिलाकर एक और नया शहर बसाने की तैयारी, मई से खरीदी जाएगी जमीन

New Noida: एनसीआर के 80 गांवों को मिलाकर एक और नया शहर बसाने की तैयारी, मई से खरीदी जाएगी जमीन

New Noida: एनसीआर में 80 गांवों को मिलाकर एक नया शहर बसाया जाएगा। नोएडा से सटे इस शहर को ‘नया नोएडा’ नाम दिया गया है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना की जिम्मेदारी नोएडा प्राधिकरण को सौंपी गई है। अधिकारियों के अनुसार, मुआवजे की दरें तय करने की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। भूमि अधिग्रहण पूरा होते ही लेआउट प्लान तैयार किया जाएगा। ‘नया नोएडा’ एनसीआर के शहर बुलंदशहर और दादरी क्षेत्र के 80 गांवों की ज़मीन पर विकसित किया जाएगा। पिछले साल अक्टूबर में शासन ने इस परियोजना के लिए मास्टर प्लान-2041 को मंजूरी दी थी। दस्तावेज़ों में इसे दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट रीजन (DNGIR) नाम दिया गया है।

यह नया शहर 209.11 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला होगा। जो करीब 20,911.29 हेक्टेयर जमीन पर विकसित किया जाएगा। अधिग्रहण के लिए जिन 80 गांवों की ज़मीन चिन्हित की गई है। उन्हें पहले ही नोटिफाई किया जा चुका है। इस मास्टर प्लान को चार चरणों में लागू किया जाएगा। इसका खाका दिल्ली स्थित स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (SPA) ने तैयार किया है। ‘नया नोएडा’ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास का प्रमुख इंजन बनने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।

नोएडा प्राधिकरण ने मास्टर प्लान को दिया अंतिम रूप

सूत्रों ने बताया कि प्राधिकरण ने ‘नया नोएडा’ बसाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मास्टर प्लान-2041 को अंतिम रूप दे दिया है। यह मास्टर प्लान प्राधिकरण की 210वीं बोर्ड बैठक में पेश किया गया था। सितंबर 2023 में इस पर सार्वजनिक आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं। जिसके बाद 12 जनवरी 2024 को इसे शासन को मंजूरी के लिए भेजा गया। सूत्रों के अनुसार, अब इस योजना को चार चरणों में लागू किया जाएगा। पहले चरण में साल 2027 तक 3165 हेक्टेयर भूमि का विकास किया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में 2027 से 2032 के बीच 3798 हेक्टेयर, तीसरे चरण में 2032 से 2037 तक 5908 हेक्टेयर और अंतिम चरण में 2037 से 2041 तक 8230 हेक्टेयर भूमि विकसित की जाएगी।

यह भी पढ़ें : पत्नी पति की संपत्ति नहीं होती…दिल्ली हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, द्रौपदी की कहानी सुनाई

विकास के लिए बहुस्तरीय अधिग्रहण नीति

नए शहर के विकास के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी अलग-अलग मॉडल पर आधारित है। अधिकतर भूमि का अधिग्रहण धारा-4 और धारा-6 के तहत जिला प्रशासन के माध्यम से होगा। वहीं कुछ स्थानों पर किसानों से आपसी सहमति के आधार पर जमीन ली जाएगी। नोएडा प्राधिकरण यह भी विचार कर रहा है कि नया शहर बसाने में गुरुग्राम मॉडल अपनाया जाए। जिसमें डेवलपर्स को सीधा लाइसेंस देकर भूमि अधिग्रहण की अनुमति दी गई थी। इस मॉडल के तहत बाहरी विकास नोएडा प्राधिकरण द्वारा और आंतरिक विकास डेवलपर्स द्वारा किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि अभी प्राथमिकता किसानों की सहमति से ही जमीन लेने की है।

भूमि अधिग्रहण के लिए 1000 करोड़ का बजट मंजूर

नए नोएडा के लिए भूमि अधिग्रहण और बुनियादी ढांचे के आंतरिक विकास हेतु नोएडा प्राधिकरण ने 1000 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। इस राशि का उपयोग भूमि अधिग्रहण के दौरान किया जाएगा। बजट को हाल ही में हुई प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में मंजूरी दी गई है। गौरतलब है कि 29 अगस्त 2017 को शासन ने ‘दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट रीजन’ (DNGIR) के रूप में एक विशेष निवेश क्षेत्र अधिसूचित किया था। शुरुआत में इसे उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPCiDA) को सौंपा गया था, लेकिन 29 जनवरी 2021 को इसे नोएडा प्राधिकरण को स्थानांतरित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : रेलवे की बड़ी सौगात; एमपी होकर दिल्ली-कोटा नई ट्रेन सेवा शुरू, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

पूरे शहर को एक साथ बसाने की बजाय, इसे चार अलग-अलग ज़ोन में बांटकर चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जाएगा। मास्टर प्लान को दिल्ली के स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (SPA) द्वारा तैयार किया गया है। जो शिकागो और यूरोपीय शहरों की तर्ज पर आधारित है। नया नोएडा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के औद्योगिक और शहरी विकास के लिए एक नया मील का पत्थर साबित होगा।

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने क्या कहा?

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम. ने बताया ''नए नोएडा के लिए जमीन अधिग्रहण करने का काम अगले महीने मई से शुरू कर दिया जाएगा। इसे देश के सबसे अच्छे शहरों में से एक बनाएंगे।'' उन्होंने आगे बताया कि इसके प्रथम चरण में 3165 हेक्टेयर भूमि पर विकास कार्य साल 2027 तक पूरा किया जाना है। जबकि दूसरे चरण में साल 2032 तक 3798 हेक्टेयर भूमि का विकास कार्य पूरा किया जाएगा। तीसरे चरण में साल 2037 तक 5908 हेक्टेयर भूमि के विकास के साथ चौथे और अंतिम चरण में साल 2041 तक 8230 हेक्टेयर भूमि का विकास करने का लक्ष्य रखा गया है।