7 अगस्त 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

JK मुख्यमंत्री Omar Abdullah ने पीएम मोदी की जमकर की तारीफ, कहा- राज्य का दर्जा देने का वादा निभाने का आ गया वक्त

Z-Morh Tunnel: जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन से सोनमर्ग पूरे साल पर्यटकों के लिए खुला रहेगा और सोनमर्ग अब एक बेहतरीन स्की रिसॉर्ट के रूप में विकसित होगा। इस सुरंग से स्थानीय लोगों को आसानी होगी क्योंकि श्रीनगर से कारगिल/लेह की यात्रा का समय कम हो जाएगा।

Omar Abdullah and PM Modi
Omar Abdullah and PM Modi

Z-Morh Tunnel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को जम्मू और कश्मीर में स्थित सोनमर्ग में नवनिर्मित जेड-मोड़ सुरंग (Z-Morh Tunnel) का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) और JK एलजी मनोज सिन्हा मौजूद थे। सोनमर्ग सुरंग पर्यटन को भी बढ़ावा देगी, जिससे शीतकालीन पर्यटन, साहसिक खेल और स्थानीय आजीविका को बढ़ावा मिलेगा। 2028 तक पूरा होने वाली जोजिला सुरंग के साथ, यह मार्ग की लंबाई 49 किमी से घटाकर 43km कर देगी और वाहनों की गति 30 Kmph से बढ़ाकर 70 किमी/घंटा कर देगी, जिससे श्रीनगर घाटी और लद्दाख के बीच निर्बाध NH-1 संपर्क सुनिश्चित होगा।

आज का दिन बहुत ही खास है- PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज का दिन बहुत ही खास है। आज देश के हर कोने में उत्सव का माहौल है। आज से ही प्रयागराज में महाकुंभ आरंभ हो रहा है। करोड़ों लोग वहां पवित्र स्नान के लिए उमड़ रहे हैं। आज पंजाब समेत पूरा उत्तर भारत लोहड़ी की उमंग से भरा है। ये समय उत्तरायण, मकर संक्रांति, पोंगल जैसे कईं त्योहारों का है। मैं देश और दुनिया में इन त्योहारों को मना रहे सभी लोगों के मंगल की कामना करता हूं..."

मिनटों में कर सकेंगे श्रीनगर से लेह की यात्रा - CM उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन से सोनमर्ग पूरे साल पर्यटकों के लिए खुला रहेगा और सोनमर्ग अब एक बेहतरीन स्की रिसॉर्ट के रूप में विकसित होगा। उन्होंने कहा कि इस सुरंग से स्थानीय लोगों को आसानी होगी क्योंकि श्रीनगर से कारगिल/लेह की यात्रा का समय कम हो जाएगा। उमर अब्दुल्ला ने X पर पोस्ट किया, "सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आज सोनमर्ग का दौरा किया। जेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन से सोनमर्ग पूरे साल पर्यटकों के लिए खुला रहेगा, सोनमर्ग अब एक बेहतरीन स्की रिसॉर्ट के रूप में विकसित होगा। स्थानीय लोगों को सर्दियों में बाहर नहीं जाना पड़ेगा और श्रीनगर से कारगिल/लेह की यात्रा का समय भी कम हो जाएगा।"

'मेरा दिल कहता है कि बहुत जल्द पीएम मोदी...'

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला कहते हैं, "जम्मू-कश्मीर में चुनाव हुए और सबसे बड़ी बात ये रही कि कहीं भी किसी तरह की अनियमितता की शिकायत नहीं आई, सत्ता के दुरुपयोग की कोई शिकायत नहीं आई। इसका श्रेय पीएम मोदी और आपके सहयोगियों और भारत के चुनाव आयोग को जाता है। मेरा दिल कहता है कि बहुत जल्द पीएम मोदी राज्य का दर्जा बहाल करने के अपने वादे को पूरा करेंगे। आज इस मौके पर मैं इस ठंड में यहां आने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। जम्मू-कश्मीर से आपका बहुत पुराना रिश्ता है, हम उम्मीद करते हैं कि आप बार-बार यहां आएं, हमारे बीच रहें और हमारी खुशियों में शामिल हों।"

ये भी पढ़ें: ‘…तो गठबंधन खत्म कर देना चाहिए’, दिल्ली में AAP-कांग्रेस लड़ाई पर बोले उमर अब्दुल्ला

गेम चेंजर साबित होगी यह टनल- LG मनोज सिन्हा

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, "मैं मानता हूं कि जम्मू-कश्मीर के इतिहास में एक नए अध्याय का आरंभ है। इस टनल के खुलने से ना सिर्फ सोनमर्ग में टूरिज्म सेक्टर की किस्मत खुलेगी बल्कि 12 महीने यातायात चालू होने से इस इलाके की सामाजिक और आर्थिक दशा भी बदलेगी। विंटर टूरिज्म के लिए यह टनल एक गेम चेंजर साबित होने वाली है।