Priyanka Gandhi: केरल की वायनाड लोकसभा सीट (Wayanad Lok Sabha) से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Priynka Gandhi) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, वायनाड लोकसभा सीट पर उनकी जीत को चुनौती देते हुए बीजेपी नेता नव्या हरिदास (Navya Haridas) ने केरल हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बीजेपी नेता ने हाईकोर्ट में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के खिलाफ याचिका दायर की है। बीजेपी नेता हरिदास ने याचिका में दावा किया है कि वायनाड उपचुनाव के दौरान नामांकन पत्र में प्रियंका गांधी ने खुद की और अपने परिवार की संपत्ति की सही जानकारी नहीं दी है। बीजेपी नेता के अनुसार प्रियंका गांधी ने चुनावी पत्र में गलत आंकड़े बताए हैं। इस बारे में बीजेपी नेता नाव्या हरिदास ने कहा कि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। केरल हाईकोर्ट में बीजेपी नेता द्वारा याचिका दायर करने के बाद प्रियंका गांधी की वायनाड से सांसदी सवालों के घेरे में आ गई है।
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने इस मामले में कहा प्रियंका गांधी के चुनाव को लेकर केवल भाजपा ही नहीं बल्कि दिल्ली में उनके साथियों ने भी कई सारे सवाल उठाए हैं। अब उनके हलफनामें को लेकर कई सारे सवाल उठाए गए हैं कि उसमें कानूनी मामलों का खुलासा भी नहीं किया गया है और कुछ संपत्ति भी छिपाई गई है। यह आदर्श आचार संहिता का सीधा-सीधा उल्लंघन है। प्रियंका गांधी वाड्रा का खुद को वायनाड से सांसद कहने का नैतिक अधिकार छिन चुका है।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने चुनावी हलफनामे में बताया था कि उनके पास कुल 4.24 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है जबकि कुल अचल संपत्ति 13.89 करोड़ रुपये की है। वहीं प्रियंका गांधी ने बताया था कि पति रॉबर्ट वाड्रा के पास कुल 37.91 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। चुनावी हलफनामे के अनुसार कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी पर करीब 15 लाख 75 हजार रुपये का कर्ज है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो सीट (यूपी की रायबरेली और केरल की वायनाड) सीट से चुनाव लड़ा था। राहुल गांधी ने दोनों ही सीट पर शानदार जीत दर्ज की। हालांकि बाद में राहुल गांधी ने वायनाड सीट को छोड़ने का फैसला लिया, इसलिए इस सीट पर उपचुनाव हुए। यहां से कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को अपना प्रत्याशी बनाया और बीजेपी ने नाव्या हरिदास को उम्मीदवार बनाया। उपचुनाव में प्रियंका गांधी ने शानदार जीत दर्ज की और पहली बार संसद पहुंचीं।
Published on:
21 Dec 2024 06:42 pm