Baby Elephant Viral Video: वाइल्डलाइफ एडवेंचर (wildlife adventure) देखने के शौकीनों के लिए एक बहुत रोमांचक खबर है। इंटरनेट पर एक नन्हे हाथी का वीडियो वायरल (Baby elephant viral video) हो रहा है, जिसमें वह नहाते समय एक छोटे मेंढक (Elephant sees frog) से टकरा जाता है, लेकिन उसकी प्रतिक्रिया डर की नहीं, बल्कि दया और सहानुभूति की है। इस कोमल व्यवहार ने लाखों दर्शकों का दिल जीत लिया है। इंस्टाग्राम पर 'Rajamannai Memories' नाम के एकाउंट से शेयर की गई इस क्लिप में हाथी का बच्चा (Animal empathy video) पानी में मस्ती करता हुआ दिखता है। सूरज की रोशनी में वह बड़े ही शौक से नहा रहा होता है। तभी एक मेंढक उछलते हुए उसके पास आ जाता है।
मेंढक को देख कर हाथी का बच्चा चौंकता है और पीछे हट जाता है। लेकिन डर या आक्रामकता नहीं दिखाता। उसका व्यवहार एकदम शांत और सतर्कता भरा होता है - मानो वह तय कर रहा हो कि कहीं मेंढक को चोट न लग जाए।
हाथी के बच्चे की प्रतिक्रिया ने लोगों के दिलों को छू लिया है, इस वीडियो को अब तक 900,000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। लेकिन सबसे ज़्यादा चौंकाने वाली बात है इस पर होने वाले कमेंट्स का लहजा।
वीडियो देख कर लोग इमोशनल हो गए। कई यूज़र्स ने हाथी के "भावनात्मक इंटेलिजेंस" की तारीफ की।
"ये डर नहीं था… ये इंसानियत थी एक जानवर में।"
"काश इंसानों में भी इतनी ही संवेदना होती।"
"हाथी नहीं, ये शिक्षक है संवेदनशीलता का।"
कुछ वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट्स और पालतू प्रेमियों ने भी वीडियो को शेयर कर हाथियों की भावनात्मक बुद्धिमत्ता पर बातें कीं। बहरहाल इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि हाथियों को 'जेंटल जायंट्स' (कोमल दिग्गज) क्यों कहा जाता है। उनकी स्वाभाविक करुणा और संवेदनशीलता इंसानों को भी सोचने पर मजबूर कर देती है।
Published on:
01 Jul 2025 06:04 pm