Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव प्रचार के दौरान Vinesh Phogat ने 3 युवकों की बचाई जान, लोगों का जीता दिल, देखें वीडियो

Haryana Election: जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में Vinesh Phogat चुनावी मैदान में है। विनेश फोगाट जनता का दिल जीतने के लिए पूरा जोर लगा रही है।

less than 1 minute read

जींद

image

Ashib Khan

Oct 02, 2024

vinesh phogat

vinesh phogat

Vinesh Phogat: हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव (Haryana Election) के लिए मतदान होगा और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। प्रत्याशियों के द्वारा लोगों का दिल जीतने के लिए पूरा जोर लगा रहे है। जुलाना विधानसभा सीट (Julana Assembly constituency) से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) चुनावी मैदान में है। विनेश फोगाट जनता का दिल जीतने के लिए पूरा जोर लगा रही है। वहीं सोशल मीडिया पर विनेश फोगाट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसकी लोगों द्वारा प्रशंसा की जा रही है।

विनेश फोगाट ने बचाई 3 युवकों की जान

बता दें कि सोशल मीडिया पर कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो की लोगों द्वारा प्रशंसा की जा रही है। दरअसल, यह वीडियो 28 सितंबर का बताया जा रहा है। यह वीडियो तब का है जब वह चुनाव प्रचार के लिए सड़क मार्ग से जा रही थी। इस दौरान उन्होनें देखा कि एक बाइक का एक्सीडेंट हो गया है और उस पर 3 युवक सवार थे। इस घटना को देखकर विनेश फोगाट वहां रुक गई और अपने साथ मौजूद लोगों की मदद से अपनी गाड़ी में घायल तीनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया, जिससे उनकी जान बच सकी।

अचेत अवस्था में थे तीनों युवक

वीडियो में नजर आ रहा है एक्सीडेंट की घटना में तीनों युवक अचेत हो गए। उन युवकों को विनेश ने अपने साथियों की मदद से गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी विनेश ने लिखा कि “ये मेरा फर्ज था, इंसानियत सबसे पहले है।”

यह भी पढ़ें-Haryana Chunav: ‘बापू तू तो सेहत के लिए हानिकारक है’, Shivraj Singh ने ‘पिता-पुत्र’ पर यूं बोला हमला