13 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राजीव गांधी की बरसी पर राहुल ने पिता से किया एक वादा, बचपन की फोटो शेयर कर किया याद

Rahul Gandhi Tribute to Rajiv Gandhi: "पापा, आपकी यादें हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करती हैं।" पूर्व प्रधानमंत्री और अपने पिता को श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सांझा किया पोस्ट।

भारत

Devika Chatraj

May 21, 2025

Rajiv Gandhi Death Anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उनके पुत्र और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने पिता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। राहुल ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए पिता के सपनों को पूरा करने का वादा दोहराया। राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, "पापा, आपकी यादें हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करती हैं। आपके अधूरे सपनों को साकार करना ही मेरा संकल्प है - और मैं इन्हें पूरा करके रहूंगा।" इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपने पिता राजीव गांधी के साथ बचपन की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उनकी आत्मीयता और पारिवारिक रिश्तों की गर्माहट साफ झलक रही है।

देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री

21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक आत्मघाती हमले में राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी। वह भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्रियों में से एक थे, जिन्होंने 40 साल की उम्र में देश की बागडोर संभाली थी। उनकी पुण्यतिथि पर राहुल गांधी ने न केवल अपने पिता को याद किया, बल्कि उनके द्वारा शुरू किए गए कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प भी व्यक्त किया।

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, "आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।"

राजीव गांधी को श्रद्धांजलि

इन तस्वीरों में राहुल अपने पिता राजीव गांधी के साथ नजर आ रहे हैं, जो उनके बचपन की स्मृतियों को ताजा करती हैं। राहुल और उनकी बहन प्रियंका गांधी अक्सर अपने पिता और दादी के साथ बिताए पलों को सोशल मीडिया पर साझा करते रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भी राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया। पार्टी नेताओं ने उनके योगदान, खासकर सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार के क्षेत्र में उनके दूरदर्शी कदमों को सराहा। राहुल की इस भावुक पोस्ट को सोशल मीडिया पर व्यापक समर्थन मिला, जिसमें कई यूजर्स ने उनके इस संदेश को रीपोस्ट कर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वीर भूमि पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 34वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें - भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर पीयूष गोयल ने की अहम वार्ता, जानिए क्या है इसकी अहमियत