PM Narendra Modi
Janjatiya Gaurav Divas: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 13 नवंबर के बाद आज 15 नवंबर को फिर से बिहार को कई सौगात दी। वह आज बिहार के जमुई जिले पहुंचे और जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर 6640 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने यहां अपने भाषण की शुरूआत भगवान बिरसा मुंडा (Birsa Munda) अमर रहे के नारे के साथ किया। आपको पता हो कि उलगुलान आंदोलन को नेतृत्व देने वाले बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाता है। बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने इस 150 रुपये के स्मारक सिक्के और 5 रुपये का स्मारक डाक टिकट का भी विमोचन किया। बीते बुधवार को नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में एम्स (AIIMS, Darbhanga) का शिलान्यास किया था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आदिवासी समाज के विकास के लिए ग्राम उत्कर्ष योजना (Gram Utkarsha Yojana) शुरू की गयी है। इस योजना के तहत आदिवासी समाज के विकास के लिए 80 हजार करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। यह बड़ी योजना है। इस योजना के चलते आदिवासी इलाकों से पलायन भी रुकेगा।
पीएम मोदी ने भाषण में कहा कि आज हमारे बीच बिरसा मुंडा जी और सिद्दो कान्हू जी के वंशज भी मौजूद हैं और यह हमारे लिए सम्मान की बात है। पीएम मोदी ने आज के दिन की महत्ता बताते हुए कहा कि आज कार्तिक पूर्णिमा है। देव दीपावली है। गुरुनानक जयंती है और आज ही भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है। उन्होंने इस अवसर देशवासियों को बधायां दी। पीएम ने कहा जिन्हें किसी ने नहीं पूछा, उसे मोदी पूजता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कई योजनाएं चला रही हैं जिसका उन्हें फायदा मिल रहा है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों बधाई दी और याद दिलाते हुए कहा कि वह पिछले साल आज के दिन बिरसा मुंडा के गांव उलिहातु गए थे। उन्होंने पिछले साल झारखंड राज्य की 23 वें स्थापना दिवस पर 4 अमृत स्तंभों को और मजबूत करने की बात कही। आज झारखंड राज्य का 24 वां स्थापना दिवस है। उन्होंने आज कहा,आज जनजातीय गौरव दिवस मनाया जा रहा है। आज उत्सव का माहौल है। ये गर्व की बात है। पीएम ने कहा कि आज 6 हजार करोड़ से ज्यादा लागत की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ है। आज सड़क, स्कूल, आदिवासी संस्कृति से जुड़ी कई सेंटर सहित कई तोहफे मिले हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आदिवासी समाज के लिए देव दीपावली का मौका बेहद खास होता है। वे आज के दिन गृह प्रवेश का कार्यक्रम भी रखते हैं। उन्होंने कहा आजादी के बाद से इतने सालों में आदिवासी समाज को उनका हक नहीं मिला जिसके वो हकदार हैं। आज उन्हें वो तमाम सम्मान मिल रहे हैं जिसके वो हकदार हैं। उन्होंने कांग्रेस सरकार का नाम लिए बगैर आरोप लगाते हुए कहा कि आदिवासी समाज के योगदान को मिटाने की भी कोशिश की गई। यह भी कहा कि आजादी आंदोलन में सिर्फ एक ही परिवार और एक ही दल के योगदान को दिखाया और बताया गया लेकिन, आज ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा, पहले की सरकारों ने आदिवासी समाज के विकास के लिए कुछ नहीं किया था। आज आदिवासी समाज को उनके योगदान के लिए उचित सम्मान मिल रहा है। ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा क्योंकि आदिवासी समाज ने देश के लिए अपने जान न्योछावर किए और उन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।
यह भी पढ़ें - Donald Trump’s New cabinet : ट्रंप की ड्रीम कैबिनेट ले रही आकार, युवाओं की दी जा रही है बड़ी जिम्मेदारियां, चेक करें पूरी लिस्ट
Updated on:
15 Nov 2024 04:41 pm
Published on:
15 Nov 2024 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allराष्ट्रीय
ट्रेंडिंग