
अमित शाह ने रैली को संबोधित किया (Photo-X BJP)
Bihar Election: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को बेगूसराय में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बिहार में सीएम पद को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने वंशावाद को लेकर भी राजद-कांग्रेस पर निशाना साधा। शाह ने लालू और सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा- लालू अपने बेटे को सीएम और सोनिया अपने बेटे को पीएम बनाना चाहती हैं।
अमित शाह ने कहा- बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव में कई युवाओं को टिकट दिए हैं, लेकिन राजद और कांग्रेस ने नहीं, क्योंकि लालू जी अपने बेटे तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। उन्होंने विपक्षी नेतृत्व का मजाक उड़ाते हुए कहा- मैं सोनिया गांधी और लालू प्रसाद से यह कहना चाहता हूं- बिहार में ना सीएम पद खाली है, दिल्ली में ना पीएम पद खाली है। आपके बेटों का नंबर नहीं लगने वाला है'।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे है कि बिहार में एनडीए नीतीश कुमार को ही सीएम बनाएगी। दरअसल, महागठबंधन की तरफ से एनडीए पर सीएम फेस को लेकर दबाव बढ़ाया जा रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार में जब पीएम नरेंद्र मोदी जब प्रदेश में चुनावी रैली करेंगे तब और पूरी स्थिति साफ हो जाएगी।
रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने राजद-कांग्रेस गठबंधन पर बिहार की मतदाता सूची में घुसपैठियों को बचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा डेढ़ महीने पहले यहां आए थे। अब एक महीने बाद वह आज फिर आए हैं। जब वह पहले आए थे, तो उन्होंने 'घुसपैठिया बचाओ यात्रा' निकाली थी।
इस दौरान उन्होंने कहा- आज मैं बेगूसराय के लोगों और भगवान परशुराम के अनुयायियों से पूछने आया हूं, क्या बिहार की मतदाता सूची में बांग्लादेशी घुसपैठियों का नाम होना चाहिए? लालू (यादव) और राहुल (गांधी) दोनों बांग्लादेशी घुसपैठियों के संरक्षक बन गए हैं। लेकिन आज मैं आपसे वादा करता हूं कि हमारे चारों उम्मीदवार उनकी पहचान करेंगे और बिहार की धरती से हर एक घुसपैठिए को बाहर निकाल देंगे।
Updated on:
29 Oct 2025 08:45 pm
Published on:
29 Oct 2025 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग

