5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

JK Encounter : रक्षाबंधन के दिन आतंकियों से लड़ा भाई, इंतजार करती रही बहन, भीषण गोलीबारी में हुआ शहीद

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर मुठभेड़ की भीषण गोलीबारी के बीच CRPF का एक जवान शहीद हो गया है।

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से रक्षाबंधन के दिन बड़ी ख़बर आ रही है। यहां सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई है। इस मुठभेड़ की भीषण गोलीबारी के बीच CRPF का एक जवान शहीद हो गया है। फिलहाल दोनों तरफ से मुठभेड़ जारी है। आतंकियों को घेरने के लिए भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ी पहुंच गई है।

यह आतंकी मुठभेड़ नियमित गश्त के दौरान शुरू हुई है। बताया जा रहा है कि उधमपुर के रामनगर के चील इलाके में सीआरपीएफ नियमित गश्त कर रही थी। इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ की इंस्पेक्टर कुलदीप शहीद हो गए। फिलहाल आतंकियों को घेर लिया गया है। इनके दो से तीन होने की संभावना है।

7 अगस्त को भी हुई थी मुठभेड़

जम्मू में इन दिनों स्थानीय मदद के कारण आतंकियों की कार्रवाई बढ़ गई है। इससे पहले 7 अगस्त को भी बसंतगढ़ क्षेत्र में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले आतंकियों ने खराब मौसम और धुंध का फायदा उठाते हुए फरार हो गए थे। सैन्य सूचना के अनुसार आतंकियों का एक गुट यहां के घने जंगलों में अपना डेरा जमाए हुए है। इसे स्थानीय सहयोग मिल रही है। यह आतंकी गुज्जर-बकरवालों के कई डेरे को धमकाकर खाने का प्रबंध कर रहे हैं।