Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar: बदमाशों ने की युवक की हत्या, आक्रोशित लोगों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

Bihar News: बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर उसका शव स्कूल के पीछे फेंक दिया। ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि सूचना देने के बाद भी मौके पर पुलिस देरी से पहुंची थी, इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए।

2 min read

सिवान

image

Ashib Khan

Mar 24, 2025

File Image

Bihar Crime: बिहार में एक बार फिर पुलिस पर हमला होने की खबर सामने आई है। ताजा मामला सिवान जिले का है। दरअसल, बदमाशों द्वारा युवक की हत्या करने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। बाद में गुस्साएं लोगों ने पुलिसकर्मी की ही पिटाई कर दी। ग्रामीणों द्वारा पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि कुछ लोग दौड़ा-दौड़ा कर पुलिसकर्मी को पीट रहे है।

देरी से पहुंचने पर ग्रामीण हुए नाराज

बता दें कि बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर उसका शव स्कूल के पीछे फेंक दिया। ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि सूचना देने के बाद भी मौके पर पुलिस देरी से पहुंची थी, इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए।

भीड़ ने पुलिसकर्मी को पिटा

मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद स्थानीय लोग शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। इसी दौरान भीड़ ने एक पुलिसकर्मी को पकड़ लिया और दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस घटना से अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। पुलिसकर्मी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

सूचना देने के बाद भी नहीं आई पुलिस

लोगों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के बाद भी पुलिस नहीं आई। मामले में परिजनों ने कहा कि युवक शाम 7 बजे ठेपहा बाजार जाने के लिए घर से निकला था, तभी बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया। परिजनों ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि घटना की जानकारी मिलने पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस नहीं आई और बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें- बिहार और महाराष्ट्र समेत देश के अलग-अलग राज्यों में बढ़ रहे पुलिस पर हमले, जानें वजह

बिहार में पुलिस पर हो रहे हमले

बिहार में पिछले कुछ दिनों में पुलिस पर लगातार हमले होने की वारदातें सामने आई है। प्रदेश में पिछले दिनों अररिया, मुंगेर, भागपुलर, पटना और नवादा में पुलिस टीम पर हमले की घटनाएं सामने आई है। वहीं अररिया में अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम से लोगों ने हाथापाई की। इस घटना में एएसआई की मौत हो गई। प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव है। वहीं विपक्ष लगातार प्रदेश में बढ़ते क्राइम को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साध रहा है।