Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD: अगले 48 घंटो में देश के 9 राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, येलो अलर्ट जारी

IMD Rainfall Alert, Weather Udpate: भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिन देश के लगभग 9 राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

2 min read

IMD Rainfall Alert, Weather Udpate: मॉनसून सीजन खत्म होने को है लेकिन देश के अधिकांश राज्यों में मूसलाधार बारिश हो ही रही है। पिछले कुछ दिनों से राजस्थान, गुजरात और दिल्ली में भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज ताजे अपडेट में बताया कि गुजरात और राजस्थान में भारी से बहुत भारी बरसात हो सकती है। इसके अलावा, दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में शनिवार तक बहुत भारी बारिश की संभावना होने की प्रबल संभावना है।

तेलंगाना समेत कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार तक उत्तरी तेलंगाना के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य के बाढ़ प्रभावित हिस्से चार दिन पहले हुई तबाही से अभी तक उबर नहीं पाए हैं। आईएमडी के अनुसार, कोमाराम भीम आसिफाबाद, मंचेरियल, जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। तेलंगाना के इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने कहा कि तेलंगाना के आदिलाबाद, कोमाराम भीम आसिफाबाद, मंचेरियल, जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु, भद्राद्रि कोठागुडेम, खम्मम, महबूबाबाद जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज हवाओं के साथ आंधी आने की संभावना है। हवा की रफ्तार 30-40 किमी प्रति घंटे हो सकती है।

मौसम विभाग ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अगले सात दिनों तक, मध्य प्रदेश में 6 सितंबर, सौराष्ट्र, कच्छ में 5-6 सितंबर, विदर्भ में 6 और 10 सितंबर, कोंकण, गोवा में 6 से 8 सितंबर, मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में 6 से 8 सितंबर, गुजरात में 6 से 8 सितंबर के बीच भारी बरसात हो सकती है। भारत के दक्षिणी राज्यों की बात करें तो कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, रायलसीमा में हफ्तेभर तक मूसलाधार बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने बताया की पूर्वी-पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश में 6 सितंबर को बहुत भारी बरसात देखने को मिल सकती है। इसके अलावा, त्रिपुरा, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम में अगले 8 दिनों तक भारी बारिश होगी।