5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

गरूड़ मंदिर गरारू व 15 नर्मदा घाटों पर पूजा- अर्चना के विशेष कार्यक्रम

मंदिर का निर्माण 17 वीं शती ई. में स्थानीय गौड़ शासक बलवंत सिंह द्वारा कराया गया।

gararu_mandir.jpg
garud gararu mandir narsinghpur

नरसिंहपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार 11 अक्टूबर को उज्जैन में ज्योर्तिलिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शनार्थियों की सुविधा, विस्तार और सौंदर्यीकरण के निमित्त नवनिर्मित "महाकाल लोक" के प्रथम चरण का लोकार्पण करेंगे। श्री महाकाल लोक का कार्यक्रम उज्जैन सहित सम्पूर्ण प्रदेश के लिए गौरव का दिन होगा। उक्त कार्यक्रम का जिले के बड़े मंदिरों में सायं 5 बजे से सीधा प्रसारण किया जाएगा। जिससे जिलेवासी इस गौरवपूर्ण कार्यक्रम के सहभागी व साक्षी बन सकें। जिले के प्रमुख स्थलों पर भी महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा। इसके लिए जिले में 16 मंदिरों और 15 नर्मदा घाटों का चिन्हांकन आरती व नर्मदाष्टक के कार्यक्रम के लिए किया गया है।

गरूड़ मंदिर गरारू- इसी क्रम में जिन मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, उनमें से गरूड़ मंदिर गरारू- गरारू में नर्मदा तट के समीप स्थित ऐतिहासिक महत्व के राज्य संरक्षित स्मारक गरूड़ मंदिर एक पूर्वाभिमुखाप्रतिमा विहीन है। इस मंदिर का स्थाप‍त्य इंडो इस्लामिक शैली का है। इस मंदिर का निर्माण 17 वीं शती ई. में स्थानीय गौड़ शासक बलवंत सिंह द्वारा कराया गया। यह मंदिर पंचायतन शैली में निर्मित किया गया है। संभवत: इस मंदिर में गरूड़ प्रतिमा स्थापित रही होगी, जिसके कारण ग्राम का नाम गरूड़पुरी जो अपभ्रंश होकर गरारू हो गया।स मंदिर का स्थाप‍त्य इंडो इस्लामिक शैली का है। इस मंदिर का निर्माण 17 वीं शती ई. में स्थानीय गौड़ शासक बलवंत सिंह द्वारा कराया गया। यह मंदिर पंचायतन शैली में निर्मित किया गया है। संभवत: इस मंदिर में गरूड़ प्रतिमा स्थापित रही होगी, जिसके कारण ग्राम का नाम गरूड़पुरी जो अपभ्रंश होकर गरारू हो गया।