गाडरवारा। प्रभु उपबंध परमात्मा से परिचय का आधार बनेगा, उपरोक्त उद्गार इंदौर जोन की क्षेत्रीय समन्वय प्रजापिता ब्रह्माकुमारी दीदी हेमलता ने गाडरवारा के लक्ष्मी टाउनशिप कॉलोनी में प्रभु उपवन भवन के भूमि पूजन समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा परमपिता शिव बाबा उनका ही धन एवं श्रम सफल कराते हैं। जिसकी उनमें पूर्ण आस्था होती है। उक्त भूमि पूजन दीदी हेमलता, कुसुम बहन, देवमणि दीदी, क्षेत्रीय विधायक सुनीता पटेल, पूर्व विधायक दीनदयाल ढिमोले, नगर पालिका अध्यक्ष अनीता जायसवाल द्वारा क्षेत्रीय नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथियों का स्वागत ब्रम्हाकुमारी भाई बहनों द्वारा माल्यार्पण शाल श्रीफल से किया एवं स्वागत नृत्य बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। अपने सारगर्भित उद्बोधन में विधायक सुनीता पटेल ने कहा कि परमपिता शिव बाबा जो भी सेवा मुझसे कराएंगे। उसके लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगी। धन तो सभी देते हैं, परंतु उसके साथ अपने समस्त साथियों सहित श्रमदान अवश्य करूंगी। पूर्व विधायक दीनदयाल ढिमोले ने कहा कि ब्रह्मकुमारी संस्था सेवा संस्कार देकर मनुष्यों को परमात्मा के समीप पहुंचाने हेतु प्रेरित करती है। जिला संचालिका ब्रम्हाकुमारी कुसुम बहन जी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि वे ही सौभाग्यशाली पुण्य आत्माएं होती हैं, जिनका तन मन धन ईश्वरीय कार्य में सफल होता है। नगर पालिका अध्यक्ष अनीता जायसवाल ने कहा पूर्ण निष्ठा एवं तन्मयता से इस कार्य में अपना योगदान देने समर्पित रहूंगी। उक्त कार्यक्रम में चंद्रभान दुबे, सुरेंद्र पटेल, जिनेश जैन, अशोक काबरा, शिव कुमार नीखरा, राजेंद्र सिंह, मुकेश गुप्ता, राजेश नगरिया, नवनीत पलोड़, केजी आजाद, डॉ उमाशंकर दुबे, मुकेश नेमा, ऋषि भाई सहित जिलेभर के ब्रह्मकुमारी भाई बहन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्मकुमारी वंदना बहन जी ने एवं सभी नागरिकों की उपस्थिति का आभार मीना बहन ने किया। अंत में राजयोगिनी हेमलता दीदी द्वारा मंचासीन अतिथियों को प्रभु उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। उक्त जानकारी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गाडरवारा के जिला मीडिया प्रभारी केजी आजाद ने दी है।
Published on:
29 Jan 2019 01:28 pm