,
कटनी। बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मजदूर युवक व पटवारी के साथ हुई लूट का खुलासा पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने किया है। थाना बडवारा अंतर्गत दिनांक 29/12/22 को प्रार्थी सुरेश सिंह गांड पिता फूल सिंह गौड 50 साल नि. व्हौरी थाना बडवारा को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मुडेहरा यात्री प्रतीक्षालय के आगे काटी रोड पर रास्ता रोककर सुरेश सिंह की मोटर साईकिल पल्सर काले रंग की नई छीन लिये थे जिस पर थाना बडवारा में अप. क्र. 18/23 धारा 341,392 नाहि पंजीबद्ध किया गया था एवं दिनांक 03/01/23 को प्रार्थी अजय सिंह पिता मुकुटी सिंह राठौर उम्र 35 साल नि ग्राम छाता थाना बडवारा कटनी को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा देवराखुर्द मुझसेरा भटिया के पास रास्ता रोककर चाकू से मारपीट कर प्रायों अजय सिंह की मोटर साईकिल स्पेलडर व 2000 रुपये छीन लिये थे जिस पर थाना बड़वारा में अप क्र. 1223 धारा 341,394 ताहि पंजीबद्ध किया गया था।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही उपमहानिरीक्षक सुनील जैन के निर्देशन एवं अति. पुलिस महोदय व नगर पुलिस अधीक्षक एसडीओपी के मार्गदर्शन में लूट, डकैती की गंभीर घटना के आरोपियों की धरपकड़ हेतु थाना प्रभारी बडवारा उप निरी अंकित मिश्रा एवं थाना प्रभारी एनकेजे उप निरी सिध्दार्थ राज्य के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की पता तलाश दौरान जिले के समस्त निनगरानी बदमाशी कई जगह में दाक्षिणा दी गयी पता तलाश दौरान मुखबिर की प्राप्त सूचना पर संदेही रितिक उर्फ छ्ना निषाद से पूछताछ करने रितिक उर्फ उगा निषाद दिनांक 03/01/23 को की गयी घटना को अपने साथियो अंकित कुमार, प्रिंस कोल उजाला सिंह उर्फ साहिल, के साथ घटना कारित करना स्वीकार किया। एवं रितिक उर्फ छंगा निषाद दिनांक
29/12/22 को की गयी घटना को अपने साथियों अंकित कुमार प्रिंस कॉल ऊलाला सिंह उर्फ साहिल के साथ घटना कारित करना स्वीकार किया।
जप्त सामग्री- आरोपियों से घटना में प्रयुक्त स्कूटी जुपीटर एमपी 21 एम 3844 एक लाल सफेद रंग की विकाला मोटर साईकिल के एम्पो 21 एमजे 6924 दो बटनदार लोहे का चाकूर एवं 06 मोबाइल फोन जप्त किये गये है तथा पटना में लूट की हुयी मोटर साईकिल स्पेल्डर मोटर साईकिल एमपी 21 एमटी 1741, काली रंग की नई पल्सर मोटर साईकिल तथा 1900 रुपये कुल रुका भग 92 लाख रुपये विशेष भूमिका निरी. संजय दुबे, थाना प्रभारी बडवारा उप निरी अंकित मिश्रा थाना प्रभारी एनकैजे उप निरी सिध्दार्थ राय उप निरी लेख सिंह उप निरी के सिंह, उप निरी दिनेश करोसिया, सुनि कप्तान सिंह, सुनि प्रदीप आटव सुसि दिनेश सिंह, प्रआर वीरेन्द्र सिंह वीरेन्द्र तिवारी, पुष्पराज सिंह, अनिल सेंगर, प्रजारू लाल यादव प्रचार नितिन जयस्वाल आर अभय यादव और राजकुमार जाह्नंद किशोर और वकील यादव प्रआरशिकात करोसिया, आरिफ हुसैन आर प्रदेश सिंह, सुजीत रजक, सतेन्द्र अजय एवं प्रशांत की विशेष भूमिका रही।
Published on:
09 Jan 2023 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग