Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Criem News: मुजफ्फरपुर में 1 घंटे के अंदर दो जगहों पर हुई फायरिंग, लूट पाट की घटना से सहमे व्यवसायी

Bihar Criem News बिहार में अपराधियों का कहर बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने एक घंटे के अंदर दो बड़ी घटना को अंजाम दिया है। पुलिस दोनों मामले की छानबीन कर रही है।

less than 1 minute read
Crime News

Representative image of firing – Social media (X)

Bihar Criem News मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने शनिवार को महज एक घंटे के भीतर दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो बड़ी घटना को अंजाम देकर बिहार के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। फायरिंग और लूट की इस वारदात से शहर में भय की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पुलिस का कहना है कि दोनों मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच चल रही है।

पहली घटना मुजफ्फरपुर जिला के करजा थाना क्षेत्र की है, जहां अज्ञात अपराधियों ने एक गैस गोदाम संचालक को गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस इस मामले में अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करती इससे पहले ही अपराधियों ने दूसरी घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी।

दूसरी वारदात सरैया थाना क्षेत्र में हुई, जहां हथियारबंद अपराधियों ने एक मेडिसिन दुकानदार से लूटपाट कर फरार हो गए। लूट पाट के बाद भागते समय अपराधियों ने मौके से भागते समय हवाई फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। लूट की राशि कितनी थी फिलहाल वह नहीं पता चला है।


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरपुर

बिहार न्यूज़

ट्रेंडिंग