Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐतिहासिक स्थल पर वीडियो बनाने से रोका तो युवक ने बना दिया हिंदी-मराठी भाषा का मुद्दा, अब ASI लेगी एक्शन

Vasai Fort Viral Video: महाराष्ट्र के वसई किले में उस समय हंगामा मच गया जब छत्रपति शिवाजी महाराज की वेशभूषा पहने एक युवक को सुरक्षाकर्मियों ने वीडियो बनाने से रोक दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Oct 23, 2025

Vasai fort Hindi Marathi row video

मराठी क्यों नहीं सिखा? युवक ने सुरक्षाकर्मियों से की बहस

महाराष्ट्र में निकाय चुनाव के करीब आने के साथ ही हिंदी-मराठी भाषा का मुद्दा भी जोर पकड़ने लगा है। मुंबई से सटे पालघर जिले के ऐतिहासिक वसई किले (Vasai Fort) में एक युवक ने सुरक्षाकर्मियों द्वारा वीडियो रिकॉर्ड करने से रोके जाने पर इसे मराठी अस्मिता का मुद्दा बना दिया। युवक छत्रपति शिवाजी महाराज की वेशभूषा में किले में प्रवेश करने गया था, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मराठी भाषी युवक वसई किले में महान मराठा राजा शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि देने के लिए वीडियो फिल्माने पहुंचा था। लेकिन वहां मौजूद सुरक्षा गार्डों ने नियमों का हवाला देते हुए उसे अंदर जाने से मना कर दिया। जिसके बाद इस मामले ने भाषाई मोड़ ले लिया।

वायरल वीडियो में शिवाजी महाराज की वेशभूषा में एक शख्स सुरक्षा गार्ड से मराठी भाषा को लेकर बहस करता दिख रहा है। वीडियो में वह हिंदी भाषी गार्ड से कहता है कि “मैं तुझे सम्मान दे रहा हूं हिंदी में बात करके, तो तू भी महाराष्ट्र में मराठी बोल कर सम्मान दे।” जब गार्ड बताता है कि वह दो साल से काम कर रहा है, तो युवक भड़क जाता है और पूछता है कि मराठी क्यों नहीं सीखा? उसने शिवाजी महाराज और मराठों का अनादर करने का भी आरोप लगाया।

मराठी क्यों नहीं सिखा? शिवाजी महाराज की वेशभूषा में आए युवक ने गार्ड से की बहस

यह वीडियो वायरल होते ही एएसआई ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। वसई किले के एएसआई प्रभारी अधिकारी कैलाश शिंदे ने कहा, घटना हमारे संज्ञान में आई है और इस संबंध में उचित कार्रवाई की जा रही है।