Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीवी-बच्चों ने नमाज पढ़ी तो कर लूंगा सुसाइड – भजन गायक का दर्द, पत्नी मुस्लिम प्रेमी संग भागी, बोली- अब इस्लाम ही मेरा धर्म

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भजन गायक भानू प्रताप सिंह की पत्नी स्वाति ने शादी के 23 साल बाद धर्म बदलकर इस्लाम अपना लिया और मुस्लिम प्रेमी अजहर के साथ चली गई।

3 min read
bhajan singer wife converts to islam and leaves husband

बीवी-बच्चों ने नमाज पढ़ी तो कर लूंगा सुसाइड | AI Generated Image

Moradabad News Today In Hindi: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के थाना कटघर क्षेत्र की यह कहानी एक धार्मिक और भावनात्मक संघर्ष की है। पेशे से भजन गायक भानू प्रताप सिंह की जिंदगी तब हिल गई जब उनकी पत्नी स्वाति ने 23 साल की शादी के बाद धर्म बदल लिया और मुस्लिम बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई। भानू प्रताप का कहना है कि अगर उनकी बीवी या बच्चे नमाज पढ़ेंगे, तो वे सुसाइड कर लेंगे।

भजन से शुरू हुई थी जिंदगी, नमाज पर आकर रुक गई

भानू प्रताप सिंह भजन गायकी के क्षेत्र में पहचाना हुआ नाम हैं। उन्होंने बताया कि शादी के शुरुआती दिनों में वह अपनी पत्नी स्वाति को भी साथ लेकर मुंबई गए थे। वहां उन्होंने स्वाति को गाना सिखाया और दोनों कई होटलों और आयोजनों में परफॉर्म करने लगे। लेकिन 18 साल मुंबई में रहने के बाद जब वे मुरादाबाद लौटे, तो जिंदगी ने करवट बदल दी।

पत्नी ने छोड़ा पुश्तैनी घर, किराए पर रहने लगी बच्चों के साथ

दो साल पहले भानू प्रताप को वृंदावन के एक आश्रम में भजन गाने का अवसर मिला, जिसके चलते वे परिवार से दूर रहने लगे। इसी दौरान उनकी पत्नी स्वाति ने अचानक पैतृक घर छोड़कर किराए पर नया घर ले लिया। वह पति को बिना बताए बार-बार मकान बदलती रही।

मुस्लिम महिला के जरिए हुई दोस्ती

पुलिस जांच में सामने आया कि स्वाति की जिंदगी में फेसबुक के जरिए एक नई शख्सियत की एंट्री हुई। पहले नसरीन नाम की महिला उसकी दोस्त बनी, जिसने स्वाति की मुलाकात अपने जानकार लक्की उर्फ अजहर से कराई। धीरे-धीरे यह रिश्ता दोस्ती से बढ़कर प्यार में बदल गया।

प्यार के बहाने ब्रेनवॉश, धर्म परिवर्तन तक पहुंची बात

अजहर ने स्वाति को समझाया कि पूजा-पाठ से कुछ नहीं होता। उसने इस्लाम की अच्छाइयां बताकर उसे प्रभावित किया। नतीजतन, स्वाति ने पूजा छोड़कर नमाज पढ़ना शुरू कर दिया। अजहर बच्चों को भी नॉनवेज खिलाने लगा और उन्हें उपहार देकर अपने करीब कर लिया।

लैपटॉप और तोहफों से बनाया बच्चों को अपना

स्वाति के बड़े बेटे देवराज को अजहर ने लैपटॉप गिफ्ट किया, जबकि छोटे बच्चों को तरह-तरह के तोहफे दिए। धीरे-धीरे बच्चे भी अजहर के संपर्क में आने लगे और पिता से सारी बात छिपाने लगे।

संबंधित खबरें

6 अक्टूबर की रात भानू प्रताप एक माता के जागरण में भजन गाने गए थे। रात 2 बजे स्वाति तीन बच्चों देवराज, पूजा और कृष्ण राज को लेकर घर से चली गई। CCTV फुटेज में साफ दिखा कि अजहर उर्फ लक्की स्वाति को बच्चों सहित लेकर जा रहा है।

थाने में बोली पत्नी - अब इस्लाम ही मेरा धर्म

भानू प्रताप ने पत्नी और बच्चों की तलाश में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। 10 अक्टूबर को पुलिस ने स्वाति और अजहर को बरामद कर लिया। थाने में जब दोनों आमने-सामने हुए, तो स्वाति ने साफ कहा - “अब इस्लाम ही मेरा धर्म है, मैं डंके की चोट पर नमाज पढ़ूंगी।” उसने पति के साथ जाने से इनकार कर दिया।

कोर्ट ने महिला की इच्छा पर दी स्वतंत्रता

पुलिस ने अजहर को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं, स्वाति ने पति के साथ जाने से मना कर दिया, तो उसे कोर्ट ने उसके भाई मोनू के साथ भेज दिया। दो बच्चे देवराज और पूजा अपनी मां के पास चले गए, जबकि छोटा बेटा कृष्ण राज अपने पिता के पास लौट आया।

बीवी-बच्चे नमाज पढ़ेंगे तो मैं सुसाइड कर लूंगा

भानू प्रताप अब प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि उनके बच्चों को उन्हें वापस दिलाया जाए। वे कहते हैं - “मैं कट्टर सनातनी हिंदू हूं। अगर मेरे घर में किसी ने भी नमाज पढ़ी, तो मैं खुद को खत्म कर लूंगा।” उनकी बातों में एक बाप का दर्द और एक पति की बेबसी साफ झलकती है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग