Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव में दिखाई देगी सोशल डिस्टेंसिंग, 250 तक हो सकती है प्रति बूथ मतदाता संख्या

पत्रिका कीनोट सलोन में बोले मुख्य चुनाव आयुक्त 45 सीटों पर उपचुनाव सितंबर के आखिर तक, बिहार के चुनाव समय पर होंगे बिहार चुनाव में दिखाई देंगे चुनाव सुधारों के नए बदलाव

2 min read
Google source verification
CEC Sunil Arora ने की घोषणा.. T N Seshan की स्मृति में election study के लिए बनेगी पीठ

CEC Sunil Arora ने की घोषणा.. T N Seshan की स्मृति में election study के लिए बनेगी पीठ

नई दिल्ली.
पत्रिका कीनोट सलोन में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने साफ तौर पर कहा कि मध्यप्रदेश से लेकर पूरे देश में होने वाले 45 उप चुनाव को लेकर आयोग की तैयारी पूरी है और हम चुनाव सितंबर के आखिर तक करा लेंगे। उसके बाद हमारा पूरा ध्यान बिहार के चुनाव पर होगा, हम उम्मीद करते हैं कि बिहार में चुनाव तय समय पर पूरे हो जाएंगे। इसके साथ ही संभव है कि बिहार चुनावों से पहले कुछ चुनाव सुधार आपको दिखाई दें।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा सोमवार को पत्रिका कीनोट सलोन में सवालों के जवाब दे रहे थे। शो का मॉडरेशन पत्रिका के शैलेंद्र तिवारी और मुकेश केजरीवाल ने किया। सुनील अरोड़ा ने कहा कि कोरोना महामारी पर आयोग भी नजर रखे हुए है। हम बिहार के साथ रोजाना के स्तर पर 45 उपचुनाव वाले राज्यों में जिला स्तर पर डेटा को देख रहे हैं। बिहार में 29 नवंबर से पहले चुनाव होना है। हम दृढ निश्चय कर चुके हैं कि चुनाव समय पर ही होंगे। यह उपचुनाव सितंबर के आखिरी सप्ताह तक खत्म कर लेंगे। उसके बाद पूरा ध्यान बिहार चुनावों पर होगा। जिससे कि वहां भी समय से चुनाव पूरे हो सकें। जब लगेगा कि स्थिति कंट्रोल से बाहर है, तब एक—आध विधानसभा में चुनाव आगे बढ़ाने के बारे में सोचा जा सकता है

बूथ पर 250 मतदाता, मिलेंगे मास्क
महीना भर पहले आयोग ने 1500 बूथ की लिमिट को एक हजार करने के निर्देश दिए थे, वह कर भी दिए गए हैं। ऐसा करते ही 33 हजार पोलिंग कर्मचारियों की जरूरत हमें बिहार के भीतर होगी। सुरक्षा कर्मचारी इससे अलग हैं। दो दिन पहले हुई चर्चा में यह लिमिट 250 करने का सुझाव राजनीतिक दलों की ओर से आया है। हम इस पर भी विचार कर रहे हैं। इसके लिए कितना मैनपावर जरूरी होगा, उस पर भी विचार कर रहे हैं। पोलिंग स्टेशन पर मास्क, सेनिटाइजर, ग्लब्स भी देंगे। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखेंगे। इसकी पूरी तैयारी हो गई है।

अभी आॅनलाइन चुनाव नहीं
मुख्य चुनाव आयुक्त ने साफ किया कि अभी देश में आॅनलाइन चुनाव का कोई विकल्प नहीं है और हाल के हालातों में यह संभव भी नहीं है। 65 वर्ष आयु के लोगों को पोस्टल बैलेट से वोट देने के प्रस्ताव पर उन्होंने कहा कि कानून मंत्रालय के नोटिफिकेशन के बाद राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया आई। कई तरह के सवाल उठाए गए। हालांकि हमने पूरी प्रक्रिया को रिव्यू करने के बाद बिहार चुनाव तक इसको रोका है। लेकिन इसका मतलब कतई नहीं है कि यह सदा के लिए खत्म हो गया है। जैसे ही हालात सामान्य होंगे, हम इसको ज्यादा सुरक्षा के साथ लागू करेंगे।

सोशल मीडिया पर मॉनिटरिंग की जरूरत, सुधारों का ड्राफ्ट मंत्रालय के पास
सुनील अरोड़ा ने कहा कि सोशल मीडिया का जिस तरह से उपयोग हो रहा है, उसमें जरूरत है कि इसके लिए मॉनिटरिंग कमेटी बनाई जाए। हालांकि एक बात अभी स्पष्ट है कि चुनाव के माहौल में सोशल मीडिया आम आदमी के मन को बदलने की ताकत नहीं रखता है। हमने कानून मंत्रालय को चुनाव सुधार का पूरा ड्राफ्ट दिया हुआ है। कानून मंत्री से भी बात हुई है। प्रक्रिया जारी है, आने वाले लोकसभा सत्र में कुछ प्रस्ताव आ सकते हैं। दूसरे देशों की तुलना में हमारे यहां पर चुनाव प्रक्रिया काफी बेहतर है और पार्टियां काफी हद तक गंभीर हैं।