दिवाली पर यहां जलता है सिर्फ 1 दिया। फोटो सोर्स-Ai
Diwali 2025: देश में कल यानी 20 अक्टूबर (सोमवार) को दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। जब पूरे देश में दिवाली की जगमगाहट होगी, उस समय उत्तर प्रदेश के कुछ गांवों में सन्नाटा पसरा होगा।
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के कुछ गांवों में दिवाली के समय सन्नाटा पसरा होता है। दिवाली पर इन गांवों में ना रंगोली बनाई जाती है, ना दिये जलते हैं और ना ही कोई उत्सव होता है। गांव के लोग इस दिन दीवाली नहीं, बल्कि शोक मनाते हैं।
मिर्जापुर के राजगढ़ क्षेत्र के भांवा, अटारी और आसपास के कई गांवों में रहने वाले चौहान वंश के क्षत्रिय परिवार दिवाली के दिन कोई जश्न नहीं मनाते हैं। ये लोग मानते हैं कि इसी दिन मोहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज चौहान की हत्या की थी। गांव के लोग पृथ्वीराज चौहान को अपने पूर्वज और महान योद्धा मानते हैं। इसी वजह से इस दिन को खुशियों नहीं मनाई जाती है।
दिवाली की रात इन गांवों में घर अंधेरे में रहते हैं। इस दिन कोई लाइट, तेल का दीया नहीं जलाया जाता। हालांकि, पूजा-पाठ जरूर होती है। कुछ लोग सिर्फ 1 दीया जलाकर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करते हैं। कुछ देर बाद उस दीये को बुझा दिया जाता है और परिवार के लोग चुपचाप दिन गुजारते हैं। यह परंपरा इन गांवों में सदियों से चली आ रही है।
ये लोग दिवाली की खुशियां त्योहार के 4-5 दिन बाद एकादशी के दिन मनाते हैं। उस दिन इनके गांवों के घरों में दीये जलते हैं, मिठाइयां बनाई जाती है। इन गांवों को बाकियों से बिल्कुल अलग इस अलग-सी परंपरा ने बना दिया है।
Updated on:
19 Oct 2025 12:18 pm
Published on:
19 Oct 2025 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग