Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mau Crime: चोरों का गजब का रिसर्च, सूखी नाली देखकर करते थे चोरी, लग्जरी लाइफ़ जीने के आदी

मऊ कोतवाली पुलिस ने एक शातिर चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसका अनोखा तरीका सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई।

less than 1 minute read

मऊ

image

Abhishek Singh

Oct 20, 2025

Maunews

Mau news, Pc: Patrika

Mau News: उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में पुलिस ने ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है जिनका चोरी करने का तरीका बेहद अनोखा था। इन चोरों ने बंद घरों की पहचान के लिए एक अजीब “फॉर्मूला” अपनाया था।

अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि ये चोर ऐसे घरों को निशाना बनाते थे जिनके बाहर ताले लगे रहते थे और जिनके नाबदान (नाली) का पानी सूखा होता था। इससे इन्हें अंदाजा हो जाता था कि घर में लंबे समय से कोई नहीं है। ऐसे घरों को देखकर ये चोरी की योजना बनाते थे।

पुलिस ने क्या कुछ कहा जानिए


अनूप कुमार, एएसपी मऊ ने कहा कि इन चोरों ने रिहायशी इलाकों में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था, जिससे पुलिस के लिए ये गिरोह सिरदर्द बन गया था। पुलिस ने गली-मोहल्लों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और उसी आधार पर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने इनके पास से ₹20,890 नगद, सोने का लॉकेट, चांदी की पायल, दो अवैध तमंचे, दो कारतूस, दो स्मार्टफोन और करीब चार लाख रुपये मूल्य के आभूषण बरामद किए हैं।