Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Budget: बजट सत्र शुरू होने से पहले सीएम योगी का विपक्ष से अनुरोध, ट्रैफिक में हुए बदलाव 

UP Budget Session 2025-26: उत्तर प्रदेश का बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू होने वाला है। नेता सदन योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष से शांतिपूर्ण सदन चलाने का अनुरोध किया है। बजट सेशन के दौरान लखनऊ के ट्रैफिक में भी बड़े बदलाव किये गए हैं। 

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nishant Kumar

Feb 17, 2025

UP Budget
Play video

UP Budget Session 2025-26,Lucknow Traffic: उत्तर प्रदेश विधानसभा में 18 फरवरी 2025 (मंगलवार) से 2025-26 का बजट सत्र शुरू होने वाल है। सदन चलने से पहले सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। बैठक विधान भवन समिति के कक्ष संख्या 8 में आयोजित की गई।

सीएम योगी ने विपक्ष से किया अनुरोध ? 

उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता सदन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से चालाने का अनुरोध किया है। सीएम योगी ने कहा कि जनप्रतिनिधि के रूप में जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए और सदन ले संचालन में कोई बाधा न आये इसका ध्यान सभी सदस्यों को रखना चाहिए।

बैठक में शामिल हुए सभी नेता

उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में हुई बैठक में नेता सदन योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक बेदी राम, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी से विनोद सरोज सहित अन्य नेता शामिल हुए।

बजट सत्र ने दौरान ट्रैफिक में बदलाव 

उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने पर लखनऊ में VIP मूवमेंट की वजह से ट्रैफिक में बदलाव किया गया है। सत्र के खत्म होने तक डाइवर्ट किया गया है। हजरतगंज जाने के लिए अन्य रास्तों का इतेमाल करना पड़ेगा।

यहां नहीं जा सकता ट्रैफिक यहां से जा सकता है
बंदरियाबाग चौराहे से ट्रैफिक राजभवन, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज चौराहा, जीपीओ मोड़, विधानसभा की ओरलालबत्ती चौराहा, कैंट या गोल्फ क्लब चौराहा, 1090 चौराहा होकर
डीएसओ चौराहा से हजरतगंज, जीपीओ पार्क, विधानसभा मार्गपार्क रोड, मेफेयर तिराहा होकर
रॉयल होटल चौराहे से विधानसभा के सामने से हजरतगंज चौराहा की तरफकैसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, चिरैयाझील, बर्लिंग्टन चौराहा, सदर ओवरब्रिज, कैंट होकर
संकल्प वाटिका पुल के नीचे तिराहे से महानगर की तरफ से आने वाले रोडवेज/सिटी बसें सिकन्दरबाग चौराहा, हजरतगंज चौराहा, विधानसभा की तरफयह बसे बैकुण्ठ धाम, 1090 (गांधी सेतु) चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैण्ट होते हुए
केकेसी तिराहे से चारबाग की तरफ से आने वाले रोडवेज/सिटी बसें हुसैनगंज चौराहा, रॉयल होटल चौराहा, विधानसभा की तरफयह बस लोको चौराहा, कैंट या बर्लिग्टन चौराहा से कैसरबाग होकर
गोमतीनगर की तरफ से आने वाले रोडवेज/सिटी बसें सिकन्दरबाग चौराहा, हजरतगंज चौराहा, विधानसभा की तरफयह बसें बैकुण्ठ धाम, संकल्प वाटिका ओवरब्रिज, चिरैयाझील तिराहा होकर कैसरबाग होते हुए तथा 1090 (गांधी सेतु) चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैंट होते हुए
सिकन्दरबाग चौराहे से हजरतगंज/विधानसभा जाने वाला ट्रैफिक हजरतगंज चौराहा की तरफये ट्रैफिक सिकन्दरबाग चौराहे से दैनिक जागरण चौराहा, बालू अड्डा, गांधी सेतू (1090) चौराहा या चिरैयाझील होते हुए
परिवर्तन चौक, हिन्दी संस्थान तिराहे से हजरतगंज चौराहा होकर विधानसभा की तरफकैसरबाग चौराहा या चिरैयाझील तिराहा, संकल्प वाटिका या सिकन्दरबाग चौराहा, दैनिक जागरण चौराहा, गांधी सेतु (1090) चौराहा होते हुए गोल्फ क्लब चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैंट होकर
डीएसओ चौराहा से सिसेण्डी तिराहा, रॉयल होटल चौराहे की तरफहजरतगंज चौराहा, मेफेयर तिराहा या रॉयल होटल चौराहे से बर्लिग्टन चौराहा, कैण्ट होकर

यह भी पढ़ें: Budget 2025: क्या नोएडा-लखनऊ को IT और इलेक्ट्रॉनिक्स हब बनाने का खाका तैयार होगा?

इमरजेंसी में इस नंबर पर करें संपर्क

सत्र के दौरान किसी इमरजेंसी की स्थिति में एम्बुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन को ट्रैफिक/लोकल पुलिस प्रतिबंधित रास्तों पर भेज सकती है। ऐसी स्थिति में ट्र्रैफिक कंट्रोल रूम से 9454405155 इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। 

#BGT2025में अब तक