Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अचानक लगने लगे ठहाके, शाहजहांपुर से आए तालिब ने ऐसा क्या कह दिया?

समाजवादी पार्टी लखनऊ मुख्यालय में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक दिलचस्प और हास्यपूर्ण वाकया हुआ। एक युवक ने सपा प्रमुख को कुछ ऐसी बात कही कि पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा। जानिए पूरा वाकया।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Prateek Pandey

Jul 07, 2025

akhilesh yadav press conference

PC: Samajwadi Party

सपा प्रमुख अखिलेश यादव लखनऊ में मीडिया से बात कर रहे थे। तभी पीछे से एक युवक ने जोर से आवाज लगाई जिससे ध्यान उसकी ओर चला गया। अखिलेश ने उसे मंच के पास बुला लिया और उसकी बात सुनी। इसके बीच पूरा माहौल हास्यपूर्ण हो गया।

रोते-रोते युवक ने सुनाई परेशानी

युवक शाहजहांपुर से आया पार्टी कार्यकर्ता तालिब था। वो मंच पर पहुंचा और रोते हुए अखिलेश यादव को अपनी परेशानी बताने लगा। तालिब ने कहा कि वो सोशल मीडिया पर पार्टी के समर्थन में एक गाना साझा कर रहा था, जिसके चलते पुलिस ने उस पर मुकदमा दर्ज कर दिया है। अखिलेश ने हैरानी जताते हुए पूछा कि आखिर ऐसा कौन सा गाना था, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की?

इसके बाद तालिब ने मुस्कराते हुए जवाब दिया, "अखिलेश भैया का जो सामना करेगा, उसे रेल दिया जाएगा।" यह सुनते ही वहां मौजूद सभी लोगों की हंसी छूट गई। खुद अखिलेश यादव भी अपनी मुस्कान नहीं रोक पाए और पूरा माहौल हल्का-फुल्का हो गया। यह पल कैमरे में कैद हो गया और जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

अखिलेश यादव ने क्या कहा?

तालिब ने अपने अंदाज में बताया कि वे समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार करते हैं और इसी वजह से उन पर पुलिस की नजर है। हालांकि, अखिलेश यादव ने तालिब को आश्वासन दिया कि पार्टी उनके साथ है और उनकी शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा।