Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Holi Special Train: होली 2025: रेलवे ने चलाईं 700 स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को बड़ी राहत

Holi Special Train: होली पर यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 700 होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। ये ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, दिल्ली और दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों के बीच चलाई जा रही हैं। आरक्षित और अनारक्षित श्रेणियों में इन ट्रेनों से हजारों मुसाफिरों को राहत मिलेगी।

3 min read

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Mar 08, 2025

त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम

त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम

Holi Special Train Railway Update: रंगों का त्योहार होली नजदीक है, और ऐसे में अपने घर पहुंचने की चाहत रखने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं। नियमित ट्रेनों में आरक्षण पूर्ण होने के बाद, रेलवे ने 700 स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है, जिससे हजारों मुसाफिरों की राह आसान होगी।

यह भी पढ़ें: होली 2025: 8 से 18 मार्च तक चलेंगी अतिरिक्त बसें, बेहतरीन कर्मचारियों को मिलेगा ₹4400 तक का इनाम

स्पेशल ट्रेनों का संचालन और मार्ग

इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन मुख्यतः उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और दिल्ली के बीच किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए आरक्षित और अनारक्षित दोनों प्रकार की होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

कटिहार होली स्पेशल ट्रेन

उत्तर रेलवे ने अमृतसर-कटिहार होली स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है। यह ट्रेन 7 मार्च को रात 8:10 बजे अमृतसर से रवाना हुई और 8 मार्च को सुबह 11:20 बजे लखनऊ पहुंची। इसके बाद, यह ट्रेन 9 मार्च को सुबह 10:30 बजे कटिहार पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव रायबरेली, प्रतापगढ़, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी, सहरसा, बनमनखी, पूर्णिया रेलवे स्टेशनों पर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में शाही अंदाज में होगी होली! 50 हजारी पिचकारी और 70 हजारी बाल्टी बनी आकर्षण का केंद्र

सरहिंद-जयनगर होली स्पेशल ट्रेन

सरहिंद से जयनगर के बीच होली स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। ट्रेन संख्या 04502 सरहिंद-जयनगर होली स्पेशल ट्रेन 7, 13 एवं 17 मार्च को दोपहर 1:00 बजे सरहिंद से रवाना होकर अगले दिन लखनऊ में रात 1:55 बजे पहुंचेगी। यहां से रवाना होने के बाद, यह ट्रेन अयोध्या धाम, मनकापुर, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी रुकते हुए शाम 7:45 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 04501 जयनगर-सरहिंद होली स्पेशल ट्रेन 8, 14 एवं 18 मार्च को रात 11:30 बजे जयनगर से रवाना होकर अगले दिन शाम 5:10 बजे लखनऊ पहुंचेगी, और तीसरे दिन सुबह 5:15 बजे सरहिंद पहुंचेगी। इस होली स्पेशल ट्रेन में 12 जनरल, आठ स्लीपर, दो एसएलआर समेत कुल 22 कोच लगाए गए हैं।

जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन

जोधपुर और गोरखपुर के बीच साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। ट्रेन संख्या 04829 जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन 6 से 27 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को शाम 4:15 बजे जोधपुर से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी, और रात 8:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 04830 गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन 7 से 28 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को रात 11:25 बजे गोरखपुर से रवाना होकर अगले दिन सुबह 6:05 बजे लखनऊ पहुंचेगी, और तीसरे दिन सुबह 4:00 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव मेड़ता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, मनकापुर, बस्ती, खलीलाबाद स्टेशनों पर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Cm Yogi का बड़ा ऐलान: आउटसोर्सिंग कर्मियों को शोषण से मुक्ति, लखपति महिला योजना और स्कूटी योजना सहित कई बड़े फैसले

महाराष्ट्र में स्पेशल ट्रेनों का संचालन

मध्य रेलवे ने महाराष्ट्र में भी होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। मुंबई, नागपुर, पुणे, नांदेड़ और मडगांव के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। ट्रेन संख्या 02139 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 9 मार्च, 11 मार्च, 16 मार्च और 18 मार्च (रविवार और मंगलवार) को रात 12:20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 3:10 बजे नागपुर पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 02140 नागपुर से रात 8:00 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1:30 बजे CSMT पहुंचेगी। इन ट्रेनों में एक फर्स्ट एसी, एक फर्स्ट एसी कम एसी-2 टियर, 2 एसी-2 टियर, 10 एसी-3 टियर, 4 स्लीपर क्लास, 4 जनरल सेकंड क्लास और 2 जनरल सेकंड क्लास कम गार्ड्स ब्रेक वैन शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: होली के अवसर पर लखनऊ-छपरा वंदे भारत स्पेशल ट्रेन: यात्रियों के लिए विशेष सुविधा

टिकट बुकिंग और अन्य जानकारियां

इन स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग 24 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है। यात्री ऑनलाइन www.irctc.co.in पर जाकर इन ट्रेनों की बुकिंग कर सकते हैं। बढ़ती भीड़ को देखते हुए, यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द अपनी टिकट बुक करें।