Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा मे गूंजते रहे पप्पू-टप्पू और चच्चू, CM Yogi ने बजट सत्र में कैसे-कैसे शब्दों का किया इस्तेमाल ?   

CM Yogi in Budget Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 05 मार्च 2025 को समाप्त हुआ। 16 दिन के इस बजट सत्र में सीएम योगी ने कुल 4 बार ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया है। आइए बताते हैं ऐसा उन्होंने कब-कब किया ? 

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nishant Kumar

Mar 05, 2025

CM Yogi
Play video

CM Yogi in UP Budget Session 2025-26: उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी 2025 (मंगलवार) को शुरू हुआ। 16 दिन तक चले इस बजट सत्र का समापन 05 मार्च 2025 (बुधवार) को हुआ। इस दरमियान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुल 4 चार विधानसभा और विधानपरिषद में ऐसे भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने पप्पू, टप्पू और चच्चू सहित ‘कठमुल्ला’ और ‘कमबख्त’ जैसे शब्दों का प्रयोग किया।

पप्पू और टप्पू 

बजट सत्र के दूसरे ही दिन सीएम योगी ने अमर्यादित भाषा की शुरुआत कर दी थी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देश में भाजपा के जीत की गारंटी यदि राहुल गांधी हैं तो उत्तर प्रदेश मे भाजपा के जीत की गारंटी अखिलेश यादव हैं। भाई पप्पू और टप्पू में ज्यादा फर्क थोड़े ही है। विस्तार से जानने के लिए

यह भी पढ़ें: “पप्पू” और “टप्पू” में ज्यादा अंतर नहीं, राहुल गांधी और अखिलेश पर क्या बोल गए सीएम योगी

शिवपाल को बार-बार कहा चच्चू 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के विधायक और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव को कई बार चच्चू कह कर संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि चच्चू ने ‘पप्पू और टप्पू’ ऐसे ही नाम थोड़े रखा है कुछ सोच-समझकर ही रखा होगा। शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत में सीएम योगी के इस बयान की निंदा भी की। 

देश के बच्चों को कठमुल्ला बनाना चाहते हो 

उत्तर प्रदेश विधानसभा के पहले ही दिन सीएम योगी माता प्रसाद पांडेय पर भाषा को लेकर भड़क गए। उन्होंने आवेश में आकर सपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये लोग अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में पढ़ाएंगे लेकिन अगर सरकार दूसरों के बच्चों को सुविधाएं देना चाहती है तो वे उन्हें उर्दू पढ़ाएंगे, वे उन्हें मौलवी बनाना चाहते हैं और देश को कठमुल्लापन की ओर ले जाना चाहते हैं। विस्तार से जानने के लिए

यह भी पढ़ें: ‘देश को कठमुल्लापन की ओर ले जाना चाहते हो…’ माता प्रसाद पांडेय पर भड़के सीएम योगी आदित्यनाथ  

यह भी पढ़ें: विधानपरिषद में सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान, कहा- कठमुल्लापन की संस्कृति नहीं चलेगी…

यह भी पढ़ें: सीएम योगी के ‘कठमुल्ला’ वाले बयान पर अखिलेश यादव ने कहा- ज़ुबान पर लगाम नहीं लगा सकते तो…

‘कमबख्त’ के साथ खत्म हुआ अंतिम दिन 

05 मार्च 2025 (बुधवार) उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का अंतिम दिन था। सीएम योगी विधानपरिषद में महाराष्ट्र के सपा विधायक अबू आजमी के बयान पर हमला करते हुए कहा कि उस कमबख्त को निकालो पार्टी से बाहर और यूपी भेज दो, बाकी उपचार हम करवा देंगे। विस्तार से जानने के लिए

यह भी पढ़ें: “उस कमबख्त को निकालो पार्टी से बाहर और यूपी भेज दो, बाकी उपचार हम करवा देंगे…” अबू आजमी के बयान पर भड़के CM Yogi 

यह भी पढ़ें: अबू आजमी के बयान पर गरमाई प्रदेश की सियासत, आमने-सामने हुए अखिलेश-योगी, कहा- उस कमबख्त को… 

यह भी पढ़ें: सीएम योगी के बयान पर अखिलेश यादव ने भोजपुरी में किया जोरदार हमला, कहा- जब आपन कुर्सी हिले… 

बजट सत्र में रही गरमा-गर्मी 

उत्तर प्रदेश विधानसभा का 2025-26 का बजट सत्र गरमा-गर्मी के बीच चला। शुरूआती दिनों में ही सपा विधायकों ने हंगामा किया। सपा विधायक अतुल प्रधान खुद को बेड़ियों में जकड़े हुए विधानसभा पहुंचे। बहस के दौरान सत्ता पक्ष और प्रतिपक्ष के बीच कई मर्तबा तीखी नोक-झोंक देखने को मिली।