Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षकों को योगी का तोहफा, 2200 बहाल होंगे, 2130 का मानदेय बढ़ा, कैबिनेट की बैठक में और क्या हुआ?

UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज कैबिनेट की बैठक की।

less than 1 minute read
Google source verification
cm yogi

cm yogi

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी 2 जुलाई लखनऊ के लोक भवन में कैबिनेट बैठक की। इस बैठक में 12 में से 11 प्रस्ताव पास किए गए। उत्तर प्रदेश एग्रीटेक नीति 2024 को मंजूरी दी गई है। यूपी एग्रीटेक में कृषि विकास दर को दोगुना करते हुए 20 फीसदी करने का लक्ष्‍य रखा गया है। वहीं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एक बार फिर से कैबिनेट बैठक में नहीं पहुंचे।

यूपी सरकार ने शिक्षकों का मानदेय बढ़ाया

यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक में सीएम और राज्यपाल के यहां तैनात 656 सिक्योरिटी गार्ड और 2130 शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव पास किया है। इसी के साथ अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों के खाली 2200 पदों पर फिर से नियुक्ति होगी। इन सभी शिक्षकों को 25 से 30 हजार मानदेय दिया जाएगा।

सुरक्षा गार्ड का मानदेय बढ़ा

सुरक्षा गार्ड को पहले 12500 रुपए मानदेय मिलता था।  योगी सरकार ने इसे बढ़ाकर 22 हजार रुपए कर दिया गया है। व्यवसायिक शिक्षा में भी एक्सपर्ट यानी विशेषज्ञ का मानदेय भी 500 से बढ़ाकर 750 रुपए दिया गया है। ऐसे ही हाईस्कूल यानी कक्षा 10वीं में तैनात शिकक्षों को 400 की जगह 500 रुपए दिया जाएगा।