
नहीं होगा अखिलेश यादव के भाई प्रतीक और अपर्णा का तलाक? फोटो सोर्स- पत्रिका न्यूज
Prateek Aparna Yadav Not Take Divorce: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व CM मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव ने अपनी पत्नी अपर्णा यादव से तलाक लेने का फैसला सार्वजनिक रूप से सामने रखा। ये खबर आग की तरह फैल गई। प्रतीक यादव ने इस संबंध में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा कर इसकी जानकारी दी।
हालांकि, इस पूरे मामले में अब नया मोड़ आ गया है। अपर्णा यादव के परिवार की ओर से इस दावे पर सवाल उठाए गए हैं। अपर्णा के भाई का कहना है कि प्रतीक यादव ने ऐसा कोई एलान नहीं किया है। उनके मुताबिक प्रतीक का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था। उसी के जरिए यह पोस्ट डाली गई है।
अपर्णा के परिवार का दावा है कि तलाक को लेकर प्रतीक यादव की ओर से कोई ऑफिशियल या व्यक्तिगत फैसला सामने नहीं आया है। फिलहालयह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनों पक्षों की प्रतिक्रियाओं का इंतजार किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि अपर्णा यादव के भाई ने ये स्पष्ट किया कि प्रतीक यादव का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था। साथ ही विवादित पोस्ट उन्होंने स्वयं नहीं की है। उनका कहना है कि प्रतीक यादव की ओर से तलाक को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
बता दें कि इससे पहले सोमवार को प्रतीक यादव के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट सामने आई थी, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता अपर्णा बिष्ट यादव पर पारिवारिक रिश्तों को खराब करने का आरोप लगाया था। पोस्ट में यह भी कहा गया था कि वह जल्द ही अपर्णा यादव से तलाक लेने जा रहे हैं। इस पूरे मामले को लेकर अब दोनों पक्षों के दावों के बाद स्थिति स्पष्ट होने का इंतजार किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर यह मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है।
Updated on:
19 Jan 2026 05:25 pm
Published on:
19 Jan 2026 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
