Health benefits of radish|फोटो सोर्स – Freepik
Radish Benefits In Winter: सर्दियों का मौसम आ रहा है, और इसी के साथ इस मौसम में खाने वाली सब्जियों की भी चर्चा बढ़ जाती है। ठंड में मूली की सलाद, पराठा, अचार या सब्जी मिल जाए तो क्या बात है। इस मौसम में मूली की मांग काफी बढ़ जाती है क्योंकि यह सिर्फ खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाती, बल्कि शरीर को कई तरह की बीमारियों से भी बचाती है। मूली में फाइबर, विटामिन सी, पोटैशियम, फोलेट और एंटीऑक्सिडेंट्स जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो हमारे शरीर को अंदर से साफ़-सुथरा और स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं। आइए जानें मूली खाने के मुख्य लाभ और इसे अपने भोजन में शामिल करने के कारण।
मूली में मौजूद एंथोसायनिन हृदय को स्वस्थ रखने में मदद करता है। इसके नियमित सेवन से दिल की बीमारियों का खतरा कम हो सकता है। इसमें विटामिन C, फोलिक एसिड और फ्लेवोनोइड जैसे तत्व भी होते हैं, जो दिल के लिए बेहद फायदेमंद हैं।
अगर आप हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से परेशान हैं तो मूली आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। इसमें मौजूद पोटेशियम शरीर में ब्लड प्रेशर को संतुलित रखने में मदद करता है और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है। आयुर्वेद में भी मूली को खून को ठंडक देने वाला माना गया है।
ठंड के मौसम में अक्सर हमारी इम्युनिटी कमजोर हो जाती है, जिससे सर्दी-खांसी जल्दी पकड़ लेती है। मूली में मौजूद विटामिन C शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है और फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करता है।
मूली में विटामिन सी, फॉस्फोरस और जिंक जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा पर दाग-धब्बे और मुंहासों को कम करके आपकी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने में मदद करते हैं।
मूली एक प्राकृतिक डिटॉक्सिफायर की तरह काम करती है, जो लिवर और किडनी से हानिकारक टॉक्सिन्स को निकालने में सहायक हो सकती है।
Published on:
14 Oct 2025 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य