Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

YouTube पर चल रहा ‘घोस्ट नेटवर्क’, ट्यूटोरियल वीडियो के लिंक पर भूलकर भी न करें क्लिक, मिनटों में हो सकती है लूट

YouTube Ghost Network: रिपोर्ट में बताया गया है कि अब तक 3000 से ज्यादा वीडियो इस नेटवर्क से जुड़े हुए पाए गए हैं और हर वीडियो किसी न किसी यूजर को टारगेट कर रहा है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Oct 29, 2025

YouTube Ghost Network

YouTube Ghost Network (Image: Pexels)

YouTube Ghost Network: आज के समय में हर व्यक्ति YouTube का इस्तेमाल करता है। कभी अपनी स्किल्स को बढ़ाने के लिए, कभी एंटरटेनमेंट के लिए तो कभी अन्य कामों के लिए लोग इसका सहारा लेते हैं। लेकिन अब आपको यूट्यूब का इस्तेमाल करते समय सावधान रहने की जरूरत है, एक छोटी सी मिस्टेक आपके डेटा और बैंक अकाउंट दोनों को खाली कर सकता है। दरअसल, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने हाल ही में YouTube पर एक खतरनाक मालवेयर नेटवर्क का खुलासा किया है, जिसका नाम ‘YouTube Ghost Network’ दिया गया है। यह नेटवर्क फर्जी ट्यूटोरियल वीडियो के जरिए लोगों के सिस्टम में चोरी करने वाला सॉफ्टवेयर डाल रहा था, इस प्रक्रिया के दौरान यूजर को पता भी नहीं चलता है कि उसके सिस्टम में मालवेयर डाला जा चुका है। चलिए इस आर्टिकल में इससे जुड़ी पूरी डिटेल के बारे में जानते हैं जिससे आप इस साइबर धोखाधड़ी से बच पाएंगे।

कैसे फंसाते हैं ये वीडियो

रिपोर्ट के मुताबिक, इस नेटवर्क में हजरों वीडियो शामिल हैं जो दिखने में एकदम सामान्य लगते हैं। ज्यादातर वीडियो में फोटोशॉप, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस या किसी महंगे सॉफ्टवेयर का फ्री या क्रैक वर्जन देने का दावा किया जाता है।

वीडियो शुरू में तो ईमानदार ट्यूटोरियल की तरह लगते हैं, स्टेप-बाय-स्टेप तरीका दिखाते हैं, लेकिन अंत में एक गूगल ड्राइव या ड्रॉपबॉक्स का लिंक दिया जाता है। अब असली खेल यहीं से शुरू हो जाता है।

लिंक से डाउनलोड की गई फाइल पासवर्ड-प्रोटेक्टेड होती है। पासवर्ड कमेंट में या वीडियो डिस्क्रिप्शन में लिखा होता है और लोग उसे डालकर फाइल खोल देते हैं। बस यहीं से मालवेयर कंप्यूटर में घुस जाता है।

क्या-क्या चुराता है ये वायरस?

आपके सिस्टम में जैसे ही इंफेक्टेड फाइल ओपन होती है वह सिस्टम से पासवर्ड, कुकीज, क्रिप्टो वॉलेट डेटा और कंपनी लॉगिन जैसे सेंसिटिव डेटा की चोरी करने लगता है। सिक्योरिटी फर्म चेक पॉइंट की रिपोर्ट के अनुसार, इस नेटवर्क में इस्तेमाल होने वाले दो मुख्य वायरस हैं, जिनका नाम Rhadamanthys और Lumma हैं।

ये वायरस इतने एडवांस हैं कि टू-स्टेप वेरिफिकेशन जैसी सिक्योरिटी को भी बायपास कर सकते हैं। जिसका मतलब है कि यूजर को पता भी नहीं चलता और उनका डेटा साइबर अपराधियों तक पहुंच जाता है।

क्या आसानी से इन्हें खत्म किया जा सकता है?

YouTube Ghost Network को आसानी से खत्म करना थोड़ा मुश्किल भरा काम है। यदि किसी चैनल को रिपोर्ट या बैन कर दिया जाए तो साइबर अपराधी तुरंत नया चैनल बनाकर वही वीडियो दोबारा अपलोड कर देते हैं। इनमें से कई चैनल हैक किए गए असली यूट्यूब अकाउंट्स पर चलते हैं जिससे लोगों को फर्जी भी नहीं लगते।

रिपोर्ट में बताया गया है कि अब तक 3000 से ज्यादा वीडियो इस नेटवर्क से जुड़े हुए पाए गए हैं और हर वीडियो किसी न किसी यूजर को टारगेट कर रहा है।

आप इससे कैसे बचें?

  • इन साइबर अपराधियों से बचने के लिए कुछ आसान स्टेप्स लिए जा सकते हैं।
  • जैसे कभी भी फ्री या क्रैक सॉफ्टवेयर डाउनलोड न करें चाहे वीडियो कितना भी भरोसेमंद क्यों न लगे।
  • जिन वीडियो में एंटीवायरस बंद करने की सलाह दी जाए, उन्हें देखना तुरंत बंद कर दें।
  • हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट या वेरिफाइड ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें।
  • अगर गलती से कोई संदिग्ध फाइल डाउनलोड हो जाए तो इंटरनेट कनेक्शन बंद करें, सिस्टम स्कैन करें और किसी सिक्योरिटी एक्सपर्ट से जांच करवाएं। इसके बाद अपने सारे पासवर्ड बदल लें और दोबारा 2FA ऑन करें।