Trump Tariffs Impact on iphone: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के टैरिफ ने भारत, चीन सहित कई देशों के लिए मुश्किल खड़ा कर दिया है। ट्रंप के टैरिफ घोषणा के बाद महंगाई को लेकर बहस चल रही है। इसी बीच खबर ये भी है कि एप्पल ने भारत में तैयार करीब 15 लाख आईफोन यूएस में मंगा लिया है। वहीं, चीन के साथ टैरिफ (Trump 145% tariff) को लेकर अमेरिका-चीन (US and China Tariffs War) जमकर लड़ रहे हैं। ये वही चीन है जहां पर सबसे अधिक आईफोन तैयार होते हैं। ऐसे में अब ये समझना जरूरी हो जाता है कि क्या अब आईफोन महंगा (Iphone Price) हो सकता है?
जिस अमेरिकी टैरिफ को लेकर हो-हल्ला मचा है, आखिर वो है क्या। दरअसल, इसे आसान भाषा यूं समझ लें कि अब कोई भी देश अमेरिका में अपने सामान को बेचेगा तो उसे अधिक "टैक्स" देना होगा। जैसे- भारत की चीजें अमेरिका में महंगी होंगी। ऐसे में संभावना है कि भारत की चीजें अमेरिका के बाजार में कम बिकें।
Evercore की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में 90 प्रतिशत आईफोन असेंबल होते हैं। कैबिनेट मंत्री पियूष गोयल ने 2023 में बताया था कि भारत में 25 प्रतिशत आईफोन असेंबल होते हैं। जबकि, चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर वॉर चल रहा है। पहले अमेरिका ने चीन पर टैरिफ बढ़ाया तो फिर चीन ने भी उसका जवाब अमेरिका का टैरिफ बढ़ाकर दिया। इस पर ट्रंप सरकार ने अब चीन का टैरिफ 145 प्रतिशत कर दिया है।
टैरिफ से बचने के लिए ही एप्पल ने भारत से आईफोन मंगा लिए। लेकिन, चीन में सबसे अधिक आईफोन असेंबल होता है तो क्या वहां से आईफोन मंगा लेना एप्पल के लिए संभव है? अगर एप्पल ऐसा करने में सक्षम नहीं होता है तो आईफोन की कीमत बढ़ेगी क्योंकि, चीन से जाने वाले आईफोन पर टैरिफ का भार बढ़ेगा।
Time की रिपोर्ट के अनुसार, चीन या भारत में आईफोन बनाना सस्ता है। जैसे- भारत या चीन में बने आईफोन की लागत 1000 डॉलर है तो वो यूएस में 3000 डॉलर तक बढ़ सकती है। अगर टैरिफ से बचने के लिए एप्पल अपने आईफोन यूएस में बनाता है तो भी कीमत बढ़ने की संभावना अधिक दिख रही है।
एक्सपर्ट अब ये अनुमान लगा रहे हैं कि इस टैरिफ के कारण आईफोन की कीमत पाकिस्तान जैसे देश में करीब 45 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी। उदाहरण के लिए ये समझ सकते हैं कि 1 लाख का आईफोन करीब 1 लाख 45 हजार का हो सकता है।
IDC के आंकड़ों के आधार पर Altindex की रिपोर्ट में बताया गया है कि Apple ने पिछले 10 साल (2014-2024) में 2.2 बिलियन आईफोन शिप्ड किया है। वहीं, पिछले साल 2024 में Apple ने करीब 232.1 मिलियन आईफोन बेचे हैं। इससे समझ सकते हैं कि किस तरह आईफोन का मार्केट बढ़ा। लेकिन, महंगा होने के कारण शायद एप्पल को भी नुकसान उठना पड़ जाए।
Upcoming IPhone 2025 |
iPhone 17 |
iPhone 17 Air |
iPhone 17 Pro and iPhone 17 Pro Max |
अगर आप एप्पल के अपकमिंग आईफोन की कीमत बढ़ सकती है। उपरोक्त दिए गए इन प्रोड्क्टस की कीमत टैरिफ के कारण बढ़ सकती है।
Updated on:
15 May 2025 06:31 pm
Published on:
11 Apr 2025 06:23 pm